Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    आज 01 मई को लखनऊ LKN और RCB रॉयल चलेंज बगलौर का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा


    आज 01 मई को लखनऊ LKN और RCB रॉयल चलेंज बगलौर का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90
    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
    .com/img/a/ .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/

    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र  /  

    नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर होगी. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को यह मुकाबला जीतना जरूरी है. बैंगलोर को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की टीम पलटवार करने के इरादे से उतरेगी. वहीं पंजाब किंग्स को हराने के बाद लखनऊ के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में लखनऊ की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं. 


    यह भी पढ़े-

    Mujffarpur News : अहियापुर अनाज/गल्ला व्यवसायी से लूट एवं हत्या के मुख्य आरोपी विशाल पाण्डेय गिरफ्तार।

    Mujffarpur News : अहियापुर अनाज/गल्ला व्यवसायी से लूट एवं हत्या के मुख्य आरोपी विशाल पाण्डेय गिरफ्तार।


    छठे नंबर पर बैंगलोर


    आईपीएल 2023 में बैंगलोर की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की. लेकिन एक मैच के बाद टीम जीत की लय बरकरार नहीं रख सकी. इस बीच उसे कोलकाता और लखनऊ के खिलाफ लगातार हार झेलनी पड़ी. इसके बाद अगले कुछ मैचों में आरसीबी के साथ एक जीत और एक हार का सिलसिला जारी रहा. पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो आरसीबी की टीम छठे नंबर पर है. फॉफ डु प्लेसिस की टीम ने 8 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 4 हारे हैं. जबकि लखनऊ की टीम 8 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. 

    यह भी पढ़े-


    .com/img/a/

    Bihta News : वर्षा जल संचयन फेज-3 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



    कब खेला जाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच?



    लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच 1 मई को खेला जाएगा. 


    कहां पर खेला जाएगा लखनऊ सुपर जायंट्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला?


    लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. 


    भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा लखनऊ सुपर जायंट्स-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मैच?


    लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. 

    यह भी पढ़े-

    .com/img/a/

    Hajipur News : लालगंज मधुसूदन पकड़ी गांव मे फेतलवार सेरी करने वाला व्यक्ति पर  हमला

    किस चैनल पर देख सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण?


    लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास JIO CINEMA एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं. 


    लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम


    लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम:

     केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयूष बदोनी, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करना शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस,  स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह.


    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम: 

    फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलन, अऩुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानेंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वायने पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, रंजन कुमार, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, सोनू यादव, विजय कुमार विशाक, डेविड विली. 


    आज का मैच में लखनऊ LKN 

    1-  के एल राहुल (बल्लेबाज ) ओपनर

    2-के मायर्स (ऑल राउंडर ) ओपनर 

    3- ए बदोनी ( तीसरे नंबर का बल्लेबाज )

    4-एम स्टोनिस (ऑल राउंडर ) चौथे नंबर का बल्लेबाज 

    5- एन  पुरन ( विकेट कीपर )5 वे नंबर का बल्लेबाज

    6-डी हुड्डा ( 6 ठे नंबर का बल्लेबाज )

    7- के पंड्या (ऑल राउंडर ) सातवे नंबर का बल्लेबाज 

    8-आर विश्नोई (बौलर )

    9- ए खान (बौलर )

    10- नविन उल हक (बौलर )

    11-ए मिश्रा 


    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की टीम : 

    1-विराट कोहली, (ओपनर )

    2-फाफ डू प्लेसिस (कप्तान) ओपनर 

    3-शाहबाज अहमद S Ahamad (ऑल राउंडर ) तीसरे नंबर पर खेलेंगे 

    4-ग्लेन मैक्सवेल  (ऑल राउंडर बैटर _चार नंबर पर खेलंगे )

    5-महिपाल लोमरोर M Lomror (ऑल राउंडर बैटर  पांच नंबर पर खेलंगे )

    6-दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर छठे नंबर पर खेलगे )

    7-सुयश प्रभुदेसाई S Sarbhu Desai (बैटर सात  नंबर पर खेलंगे )

    8-डेविड विली ( बौलर आठवे नंबर पर खेलेंगे )

    9-विजय कुमार विशाक V Vijay (बौलर नौवे नुमेर पर खेलंगे 

    -10वानेंदु हसरंगा W Hasaranga (ऑल राउंडर )

    11-मोहम्मद सिराज M Siraj (बौलर)

    12-हर्षल पटेल H Patel  (बौलर)

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


     










    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728