Uttarkashi News :-पहली बार गोपाल गौ लोक धाम पहुंचे कोई मुख्यमंत्री , मुख्यमंत्री धामी नागराज धाम को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने का ने दिया आश्वासन
| तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / देवेन्द्र नौटियाल
उत्तरकाशी। जिले के चिन्यालीसौड़ से तक़रीबन 25 किलोमीटर की उचाई पर स्थित गोपाल गौलोक धाम जो गौ ऋषि संत गोपाल मणि महाराज के तपस्थली है .इसी तपस्थली पर उतराखंड के मुखिया मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह पहुंचे सीएम अपने अभीभाषण से पहले गोपाल मणि महाराज के साथ-साथ वंहा उपस्थित सभी लोगो को दंडवत प्रणाम किया .उन्होंने कहा की ये मेरा सौभाग्य है की मुझे भगवान नागराज के मंदिर में सर झुकाने का मौक़ा मिला . आगे उन्होंने अपने अभीभाषण में कहा की वामपंथ को मनानेवाले मजहबी लोग गाय गोबर और गौ मूत्र को मजाक का विषय बना दिया है .कुछ लोगो के लिए गाय पर बात करना गुनाह हो सकता है पर हमारे लिए गाय हमारी माता है .और हम सब लोग गौ माता की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है .और ये हमारे लिए गर्व की बात है .
| तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
यह भी पढ़े-
उच्च हिमलाय शिखर पर भगवान नागराज की पावन भूमि पर स्थित श्री गोपाल गौलोक धाम चोपड़धाम चिन्यालीसौड़ में प्रथम बार किसी मुख्यमंत्री का पदार्पण हुआ। पंहुचने पर मुख्यमंत्री ने पहले संत गोपाल मणि महाराज को उनके प्राकट्य दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही नागराज धाम को मंदिर माला श्रृंखला में शामिल करते हुए तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने का अश्वासन दिया। साथ पट्टी गमरी क्षेत्र के समग्र विकास की घोषणा की जिसमें गोलोक धाम की सड़क और राजकीय इंटर कॉलेज कोटधार गमरी के भवन निर्माण प्रथम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की मूलाधार है गौ का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है।
| तस्वीर @ वी न्यूज 24 |
यह भी पढ़े-
इस अवसर पर विधायक गंगोत्री सुरेश चैहान, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण, भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर जे एन नौटियाल, डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल, कुलानंद नौटियाल, भारतीय गऊ क्रांति मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राम भूषण बिजल्वाण, राष्ट्रीय महासचिव विकास पाटनी, दामोदर पाटनी, राजकुमार अग्रवाल, शूरवीर सिंह मतूड़ा, डॉक्टर सीता जी जुयाल, आचार्य राकेश, बलबीर सिंह पंवार, भारती सेमवाल, मुकेश नौटियाल, शांति नौटियाल,धर्म गुरु भगवती प्रसाद नौटियाल ,विजिन्द्र दत्त नौटियाल ,प्रकाश चन्द्र नौटियाल ,अरुण नौटियाल ,देव्श्वर प्रसाद नौटियाल ,ग्राम प्रधान सोवत लाल सहित गौभक्त, मातृशक्ति एवं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद