Sitamarhi News:-सुरसंड नगर पंचायत में शांतिपूर्वक चल रहा है चुनाव, 47 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी : जिले के सुरसंड नगर पंचायत में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव चल रहे हैं।अब तक लगभग 47 % मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है।तेज़ धूप से बचाओ के लिये प्रशाशन द्वारा सभी बूथों पर शामियाना का बेहतर इंतज़ाम किया गया है।इस चुनाव में भी धूप की तपिश का परवाह किये बगैर महिलाओं की मौजूदगी ज़्यादह देखी जा रही है। यहाँ 33 मतदान केंद्रों पर कुल 21 हजार 861 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह भी पढ़े-
19 वार्ड के नगर पंचायत में कुल 19 भवन में 33 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें 11 हजार 543 पुरुष व 10 हजार 318 महिला यानी कुल 21 हजार 861 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विशेश्वर रामेश्वर शाही बालिका उच्च विद्यालय को मॉडल बूथ बनाया गया है. जबकि भीषण गर्मी व तीखी धूप के मद्देजनर मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्र पर एक एक शेड बनाया गया है। सुबह सात बजे चल रहा मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा ।. पांच बजे के बाद किसी भी मतदाता को लाइन में नहीं लगने दिया जाएगा । पूरे नगर पंचायत को 10 सेक्टर में बांटा गया है । 14 पेट्रौलिंग पार्टी भ्रमणशील हैं।. शांति व्यवस्था बहाल रखने को ले चार जोनल व दो सुपर जोनल दंडाधिकारी का अलावा पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है ।
यह भी पढ़े-
मौके पर सुरसंड नगर पंचायत निर्वाची पदाधिकारी सह पुपरी के एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ विनोद कुमार, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह स्थानीय व पुपरी के बीडीओ देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार व आरओ आशीष आनंद, सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह व पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद