Delhi News :- दिल्ली के बाजितपुर में आधी रात को मंदिर तोड़ने को लेकर प्रसाशन और ग्रामीण आमने सामने
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली, के बाजितपुर गांव में मंदिर तोड़ने को लेकर ग्रामीण और प्रसाशन आमने सामने आ गए है आपको बताते चले गुरुवार रात नरेला SDM की देख रख में दिल्ली पुलिस सिविल डिफेंस वालंटियर और अर्ध सैनिक बल गाँव में इकठ्ठा हो गये मंदिर तोड़ने के लिए . जब ये बात बाजितपुर गांव के लोगो को पता चला तो गाँव वालो रस्ते को जाम कर दिया . और लगा प्रसाशन का विरोध करने गाँव वालो का कहना है उनका ये मंदिर सैकड़ो साल पुराना है . अगर मन्दिर को जबरदस्ती तोड़ा गया तो आन्दोलन होगा .मंदिर तोड़ने की खबर सुन आस-पास के हजारो लोग घटना स्थल पर पहुँच गए जिसके वजह से नरेला SDM ने कोई कार्रवाई नहीं कर पाया .
यह भी पढ़े-
खबर लिखे जाने तक पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारी गांव में प्रवेश नहीं कर पाए। आशंका जताई जा रही है कि दो के तीन बजे के बीच में टीम मंदिर को हटाने के लिए गांव में प्रवेश कर सकती है। इसको लेकर गांव के लोगों ने भी कमर कसी हुई है । गांव के स्टैंड पर सैकडों लोग मौजूद हैं। उनका कहना है की जान जाती है तो जाए लेकिन मंदिर को नहीं तोड़ने देंगे। गुरुवार देर रात 1:15 बजे तक टीम बाहरी उतरी जिले के डीसीपी के आने का इंतजार करते रहे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद