Chhattisgarh News:-बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया 2024 के पीएम पद का दावेदार
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अनिल सक्सेना
छत्तीसगढ़ दुर्ग:- बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 में चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ही जनता को चुनना है अपना प्रधानमंत्री शाह ने यह बात गुरुवार को मोदी सरकार के 9 साल के शासन के पूरा होने पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि 2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री राहुल बाबा या नरेंद्र मोदी भीड़ से आवाज आई नरेंद्र मोदी .
यह भी पढ़े-
विपक्ष की कल पटना में होने वाली बैठक से ठीक पहले शाह ने एक तरह से 2024 में मोदी और राहुल के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए मुकाबले को खड़ा करने की कोशिश की है . शाह की ओर से राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार बताए जाने के पीछे राजनीतिक जानकार बड़ा दांव देख रहे हैं . जानकारों का मानना है कि विपक्षी दल एक मंच पर जुट भी गए तो चेहरे के नाम पर फूट पड़ सकती है . विपक्षी खेमे में कई नेता पीएम पद की दावेदारी की मंशा रखते हैं . माना जा रहा है कि शाह ने इसी वजह से राहुल गांधी का नाम लिया है .
अमित शाह ने कहा कि 9 साल में मोदी जी ने भारत का सम्मान दुनिया में बढ़ाया है . और देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की 11 पायदान से से पांचवी पायदान पर ला दिया . उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में मोदी सरकार ने बहुत सारे फेरबदल किए जबकि 10 वर्ष सत्ता में रही मनमोहन सरकार में घपले घोटाले किए और भारी भ्रष्टाचार हुआ जबकि 9 वर्षों के शासनकाल में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगे हैं . शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में आंतकवादी घटनाएं होती रही . हमारे जवानों के सिर काट लिए जाते थे . पाकिस्तान को आदत पड़ चुकी थी उसने कश्मीर में पुलवामा और उरी में हमला किया जिसका मुंह तोड़ जवाब उसे मिला .
शाह ने कहा कि उनकी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया जिसे कोंग्रेस की सरकार 70 वर्षों में भी नहीं हटा सके छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा उग्रवाद की कमर तोड़ दी गई है बस्तर के इलाकों तक नक्सली सिमट गए हैं । उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस राम मंदिर के निर्माण को लटका कर रखी हुई थी . और लोगों को भ्रमा रही थी मोदी जी सत्ता में आते ही भूमि पूजन कर दिया । और मंदिर तेजी से बनने लगा उन्होंने लोगों को राम मंदिर में दर्शन के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए कहा कि जनवरी में रामलला की प्रतिमा वहां स्थापित हो जाएगी .
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले शाह ने कहा यहां की बघेल सरकार घोटालों पर घोटाले कर रही है. यह वादाखिलाफी करने वाली सरकार है . इसने शराबबंदी का वादा पूरा नहीं किया बल्कि उसकी होम डिलीवरी शुरू करवा दी . दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था . वह भी पूरा नहीं किया . बुजुर्ग माताओं को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है . साथ ही राज्यों पर डेढ़ लाख करोड़ का कर्ज भी हो गया है . जबकि 10 वर्ष की मनमोहन सरकार में महज 74 हजार करोड़ों रुपए ही मिले थे . उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से दी गई यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार से त्रस्त है . और वह चुनाव की राह देख रही है . चुनाव में इस सरकार की कुर्सी से हटना तय है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद