मीरजापुर में कोयला लादकर जा रहे हाइवा का ब्रेक फेल होने से डिवाइडर में टकराया,चालक खलासी की कूदने से हुई मौत
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / संतोष देव गिरी
मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर शनिवार की देर रात छत्तीसगढ़ से कोयला लादकर बिहार जा रहे हाइवा का ब्रेक फेल होने से हाइवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हाइवा का ब्रेक फेल होने पर हाइवा में सवार चालक और खलासी बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले हाइवा से नीचे कूद पड़े जिससे गंभीर चोट लगने से चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि खलासी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
यह भी पढ़े-
छत्तीसगढ़ से कोयला लादकर बिहार जा रहा शनिवार की देर रात तीन बजे के करीब जैसे ही बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले पहुंचा कि अचानक ब्रेक फेल हो गया हाइवा अनियंत्रित देख हाइवा चालक 25 वर्षीय राजा उर्फ तौसीर खान पुत्र एनुअल खान निवासी केरपा रामदिहरा थाना अमझोर जिला रोहतास बिहार व 23 वर्षीय खलासी आजम खान पुत्र जफरूद्दीन निवासी केरपा रामदिहरा थाना अमझोर जिला रोहतास बिहार जान बचाने के लिए हाइवा से नीचे कूद पड़े गंभीर रूप घायल चालक की मौके पर ही मौत हो गई और खलासी ने मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने चालक के शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप घायल खलासी को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़े-
थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ से कोयला लादकर बिहार जा रहा हाइवा अनियंत्रित होकर बड़का मोड़ घुमान के पास डिवाइडर से टकरा गया जान बचाने के लिए चालक खलासी नीचे कूद गए थे। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी की उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई घटना की सूचना मृत चालक व खलासी के परिजनों को दे दी गई है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद