Jayngar News:- डोरवार पंचायत के कुआढ़ स्वास्थ्य उपकेंद्र की खाली जमीन पर अवैध कब्जा, पूर्व एएनएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
👉🏻स्वास्थ्य उप केंद्र कुआढ़ के खाली भूमि पर अवैध पक्का निर्माण करने के खिलाफ पूर्व ANM पर जयनगर थाना में हुआ प्राथमिक दर्ज।
👉🏻जयनगर थाना प्राथमिक कांड संख्या - 253/2023 दर्ज अनुसंधान कर्ता बने विपिन कुमार सिंह, FIR होने के बावजूद पुनः निर्माण कार्य है जारी
👉🏻स्वास्थ्य उप केंद्र के खाली भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण करना दुर्भाग्यपूर्ण है। भूषण सिंह
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / सत्यदेव प्रसाद
जयनगर:- प्रखंड के अंतर्गत डोरवार पंचायत के कुआढ़ गांव के कुआढ़ - दुल्लीपट्टी स्वास्थ्य उप केंद्र के खाली भूमि पर उक्त स्वास्थ्य उप केंद्र में पूर्व में कार्यरत अवकाश प्राप्त एएनएम तारा देवी पति जगदीश पौद्दार एवं पूत्र अनिल पौद्दार के द्वारा अवैध रूप से पक्का मकान निर्माण करने के खिलाफ डॉ. रवि भूषण प्रसाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर के द्वारा जयनगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराया गया है। जयनगर थाना कांड संख्या - 253/2023 और अनुसंधान कर्ता विपिन कुमार सिंह है।
यह भी पढ़े-
प्राथमिक दर्ज होने के बावजूद अभी भी निर्माण कार्य जारी रहना प्रशासन के लिए चुनौती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा माले ने कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के प्रसाशन के लापरवाही और मिलीभगत से स्वास्थ्य उप केंद्र के भूमि पर अवैध तरीके से महीनों से निर्माण कराने के वाबजूद कार्रवाई नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण और विभाग के संलिप्तता दर्शाता है और कुछ ही दिनों में कई पक्का रूम का छत तक निर्माण कार्य कराया जाना और पूनः निर्माण कार्य कराया जाना पुलिस और विभाग का लापरवाही और संलिप्तता दर्शाता है जिसका भाकपा माले निन्दा करते हुए हुए जिला पदाधिकारी मधुबनी से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करते ।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद