Simdega News:- सिमडेगा जिला में गर्मी से मच गया हाहाकार , सुख गए जिले के नदी तालाब और कुएं
झारखंड :- के सिमडेगा जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है गर्मी के कारण कुआ तालाब और नदियां पूरी तरह से सूख चुकी है जिले में 43 डिग्री से भी अधिक तापमान होने से शहर और गांव में कुआं तालाब व नदियां सूख गई है . नदियां एवं तालाब सूखने से शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .
यह भी पढ़े-
इस बार 60 साल में पहली बार सिमडेगा शहर का छठ तालाब भी सूख चुका है छठ तालाब पूरी तरह से सूख कर मैदान में तब्दील हो गया है . जिस तलाब में लबालब पानी भरा रहता था . आज वाही तालाब एक बूंद के लिए तरस रहा है इसी तरह पलामारा नदी के अलावा अन्य नदिया भी सूख चुकी है .नदी में सिर्फ ही बालू बालू नजर आ रही है .
आलम आरा नदी के किनारे मोरा गांव के लोगों को पाला मारा नदी सूख जाने से अंकुरा गांव के लोगों को भीषण पेयजल संकट का सामना भी करना पड़ रहा है . नदी व तालाब सूखने से लोगों के साथ-साथ मवेशियों को भी काफी परेशानी हो रही है लोगो को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद