Uttarkashi News:-उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ बड़कोट में महिला को गुलदार (बाघ ) ने बनाया अपना निवाला
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पूर्व सैनिक भगवती नौटियाल
चिन्यालीसौड़ :- उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका अंदाजा आप जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की खबरों से आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक दुखद घटना आज उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम सभा भडकोट कोठी सौड से आ रही है । जहां एक आदमखोर गुलदार (बाध ) जानवर चराने गई महिला को अपना निवाला बना लिया। इस दुखद खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बना है। स्थानी ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
यह भी पढ़े-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम सभा बड़कोट में भागीरथी देवी उम्र 35 वर्ष पति का नाम स्वर्गीय भूपति नौटियाल रोज की तरह आज सुबह तक़रीबन 9 बजकर 45 मिनट पर अपने मवेशी को लेकर जंगल जा रही थी तभी अचानक से घात लगाये गुलदार (बाघ ) ने भागीरथी देवी पर हमला कर दिया और उनको बुरी तरह से चिर फाड़ डाला दिन के उजाले में घटित हुई इस दुखद घटना से समूचे क्षेत्र में भर और दहशत का माहौल है।
बताते चलें कि चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र के बड़ीमणि गांव निवासी सुंदरलाल की पत्नी सुनीता देवी भी ऐसी घटना के शिकार हुयी है .सुनीता देवी, रोज की तरह बीते शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे के आसपास अपने खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे एक गुलदार ने उस पर एकाएक हमला कर दिया। बताया गया है कि इस दौरान सुनीता ने गुलदार के हमले का डटकर सामना किया और हाथ में मौजूद दरांती से वह गुलदार पर वार करने लगी परन्तु धीरे-धीरे वह गुलदार के आगे बेबस होने लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद