Patna News:-बिहटा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत।
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के बांध ऑफिस के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल डाला,बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्ट के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े-
मृतक युवक की पहचान अनिसाबाद इलाके के हरणीचक गांव निवासी स्व भोली पासवान का पुत्र अशोक पासवान के रूप में हुई है.मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि आइआइटी जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहा तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला डाला जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
यह भी पढ़े-
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ अनू कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.भाग रहे ट्रक और उप चालक को गिरफ्तार कर किया गया है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद