Bihar Weather :-बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अंकित मिश्रा
पटना:- बिहार में मानसून की सक्रियता बने होने के कारण वर्षा की गतिविधियां बनी हुई हैं। कहीं हल्की तो कहीं अति भारी वर्षा से मौसम सुहाना बना हुआ है। पटना समेत दक्षिणी भागों के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहे।भागलपुर, सुपौल, मधबुनी, शिवहर, गया, दरभंगा समेत अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई। प्रदेश में अगले चार दिनों तक मानसून की गतिविधियां बनी रहेंगी।
ये भी पढ़े-
अगले 24 घंटों के दौरान बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा व दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन की संभावना है। प्रदेश के पांच जिलों के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है।
यह भी पढ़े-
पटना समेत शेष भागों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी व मेघ गर्जन के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत 26 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र गांगेय पश्चिम बंगाल व निकटवर्ती ओडिशा के ऊपर बना हुआ है।
यह भी पढ़े-
प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति
कोलगांव (भागलपुर)-77.2
निर्मली (सुपौल)-51.2
माधवपुर (मधुबनी)-47.2
सरमेरा (नालंदा)-38.8
फुलपरास (मधुबनी)-38.5
डुमरी (शिवहर)-36.2
रामपुर (भभुआ)-34.2
पुपरी (सीतामढ़ी)-32.6
कटिहा-32.4
चेनारी (रोहतास)-25.0
तरैनी (शिवहर)-24.2
झंझारपुर (मधुबनी)-23.2
शिवहर-22.4
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद