Delhi Ncr News :- आन्ध्र प्रदेश से लग्जरी गा डिय़ों में लाई जा रही थी बड़ी मात्रा में नशेड़ी बनानने का सामान
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली :- नोएडा की नारकोटिक्स सेल ने लग्जरी गाडिय़ों में लाई जा रही गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 345 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। गांजे की खेप आंध्र प्रदेश से लाई जा रही थी। सेंट्रल जोन के डीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि नारकोटिक्स सेल प्रभारी पवन कुमार यादव को सूचना मिली नशीले पदार्थ के तस्कर गांजे की एक बड़ी खेप लेकर नोयडा आ रहे है ।
यह भी पढ़े-
सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस के साथ मिलकर जेपी फ्लाईओवर के पास रूटीन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्विफ्ट डिजायर तथा ऑप्ट्रा कार को जांच के लिए रोका।तभी एक व्यक्ति कार से निकल कर भागने लगा और भागने में कामयाब भी हो गया जबकि दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। दोनों कारों की तलाशी लेने पर डिक्की में रखा 345 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम उड़ीसा निवासी इंद्रजीत सेनापति तथा फरार साथी का नाम परितोष सरकार निवासी पश्चिम बंगाल बताया।
यह भी पढ़े-
एमपी, राजस्थान के रास्ते लाया जा रहा था गांजा
पूछताछ के बाद इंद्रजीत सेनापति की निशानदेही पर परितोष सरकार के सेक्टर-104 में मकान से 100 किलो गांजा और बरामद किया गया। डीसीपी ने बताया कि इंद्रजीत सेनापति आंध्र प्रदेश से गांजे की खेप लाकर नोएडा में परितोष सरकार को देता है। परितोष सरकार गांजे को छोटे-छोटे विक्रेताओं को सप्लाई करता है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत 34 लाख रुपये से अधिक है।
यह भी पढ़े-
पकड़े गए इंदरजीत सेनापति ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से जयदेव गैंग से गांजा खरीदकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश राजस्थान होते हुए नोएडा लेकर आता है। हाईवे पर पुलिस चेकिंग ना होने के कारण वह हाईवे का प्रयोग करता है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस फरार परितोष सरकार की तलाश कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद