उत्तराखंड में खुला वी न्यूज 24 का दूसरा संभागीय कार्यालय, चिन्यालीसौड़ की जनता ने जताया आभार
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / उर्विदत गैरोला
चिन्यालीसौड़ : उत्तराखंड में खुला वी न्यूज 24 का दूसरा संभागीय कार्यालय पहला कार्यालय देहरादून में खुली वंहा के डिविजनल रिपोर्टर है ,भगवती प्रसाद नौटियाल और उत्तरकाशी जिले के डिविजनल रिपोर्टर है उर्विदत गैरोला आज उर्विदत गैरोला ने पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर उत्तरकाशी देवीसौड चिन्यालीसौड़ में कार्यालय का उद्घाटन सामाजिक लोगो से करवाया .
यह भी पढ़े-
अच्छे काम की शुरुआत संघर्ष पूर्ण होता है .और जब हम चुनौती को स्वीकार कर संघर्ष के साथ आगे बढ़ते हैं तो मंजिल अवश्य मिलती है, यह बात आज वी न्यूज 24 के संभागीय कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जीत सिंह भडकोटी ने कहते हुए वी न्यूज 24 के क्षेत्रीय रिपोर्टर उर्विदत गैरोला को बधाई दिया।कार्यलय उद्घाटन में आये समाज के गण्यमान्य लोगो ने उम्मीद जाहिर किया कि वी न्यूज 24 अंचल के पीड़ितों की आवाज बनकर अंचल में मानवता के प्रति अपना योगदान सुनिश्चित करेगा।
यह भी पढ़े-
इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता जीत सिंह भडकोटी उत्तराखण्ड बचाओ संघर्ष मंच के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर प्रसाद जगूडी, रायसिंह कलूडा अर्जुन दास , अरविन्द उनियाल, गुड्डू चौहान आदि के साथ हाजिर लोगों ने वी न्यूज 24 के कार्यालय खुलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उर्विदत गैरोला को बधाई दिया। साथ ही वी न्यूज 24 डिविजनल कार्यालय खोलने के लिए वी न्यूज 24 का धन्यवाद किया। जय उत्तराखंड।
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद