उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी पकड़ा रौद्र रूप, चिन्यालीसौड़ में आर्चब्रिज के पास जोगथ रोड खतरे में है
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / उर्विदत गैरोला,चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी
उत्तरकाशी:- मानसून की दस्तक के बाद उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जा रही है पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है . तो दूसरी तरफ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है . इससे नदियों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है . उत्तरकाशी में भारी बारिश के बाद भागीरथी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है . कई स्थानों पर नदी का रौद्र रूप देखने को भी मिल रहा है . रविवार को नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण एक बच्चा नदी की तेज धारा के बीच फस गया . इस दौरान बच्चा करीब 1 घंटे तक नदी के बीच में रहा और वो किसी तरह खुद ही नदी से बाहर निकल कर आया .
यह भी पढ़े-
मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई के लिए चमोली पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ बागेश्वर ,अल्मोड़ा, चंपावत ,नैनीताल ,उधम सिंह नगर .के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है . पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान 294 से नीचे 291.3 मीटर पर बह रही है .
यह भी पढ़े-
तो वही उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में भागीरथी नदी दो उफान पर है .जिससे आस-पास आसपास का क्षेत्र दरक रहा है , जिसके वजह से जगह-जगह सड़कों पर भी खतरा पैदा हो गया है . आर्चबृज के आसपास पीपलमण्डी से आने वाली जोगथ रोड ही ख़तरे में है .अगर इसी तरह से लगातार बारिश होती रही तो आने जाने वाले सड़क को भारी नुक्सान हो सकता है.
यह भी देखे -
उतराखंड
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
अच्छी बात ये है की पिछली रात से बारिश रुकी हई है जिससे आम जनमानस को कुछ राहत महसूस होर हा है . लेकिन घना बादल अभी छाए हुए हैं . कुहरा लगा है ।मौसम के वजह से शिव भक्त कांवरिये को भी काफी दिक्कत का सामना करना पर रहा है .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद