Uttarakhand News:- देहरादून में पिछले तीन दिनों से बारिश जारी, चीन सीमा से जुड़ने वाली सड़कें बंद
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / भगवती प्रसाद नौटियाल
देहरादून ;- में पिछले तीन दिनों से बारिश जारी है। शहर में कई जगह जलभराव हो गया वही रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगो का दिनचर्या रुक सा गया है बारिश वजह से नदी नाले उफान पर है अगर यही स्थिति रही तो पहाड़ी इलाके से सम्पर्क टूट सकता है । वहीं पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से चीन सीमा से लगी व्यास घाटी का सम्पर्क कटा हुआ है। चीन सीमा पर स्थित सात गावों का सम्पर्क भंग है।
यह भी पढ़े-
JATOLI SHIV TEMPLE:-बेहद चमत्कारी है हिमाचल का यह शिव मंदिर, यहां पत्थरों को थपथपाने से निकलती है डमरू की आवाज
बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार तवाघाट से कुछ आगे भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए हैं। जिसके चलते तवाघाट से आगे मार्ग बंद है। बीआरओ द्वारा लोडर मशीन लगा कर मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-
मार्ग बंद होने से उच्च हिमालय गए वाहन फंस चुके हैं। थल-मुनस्यारी मार्ग भी नया बस्ती के पास मलबा आने से लगभग साढ़े चार घंटे बंद रहा। इस दौरान वाहन फंसे रहे।
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
टनकपुर -तवाघाट हाईवे ऑलवेदर सड़क पर घाट से पिथौरागढ़ के मध्य चुपकोट बैंड के पास मलबा आने से मार्ग तीन से चार घंटे बंद रहा। सुबह चलने वाले वाहन फंसे रहे। एनएच द्वारा मलबा हटाए जाने के बाद यातायात संचालन हुआ। जिले में एक सीमा मार्ग सहित 13 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए बंद हैं।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद