Sitamarhi News:-सीमा सुरक्षा बल के जवान विधि व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चित कालीन अमरण अनशन पर बैठे
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी :- सीमा सुरक्षा बल के जवान मो0 फिरोज खान डुमरा अम्बेडकर स्थल पर मृत आदमी के नाम दाखिल ख़ारिज करने एवं रास्ता पर दिवार खड़ा करने के विरुद्ध अनिश्चित कालीन अमरण अनशन 10 बजे से शुरू किया गया है जिसमे सीमा सुरक्षा बल के जबान अपने इंसाफ के लिए 18 माह से दर-दर भटक रहे है लेकिन हमें इंसाफ नहीं मिल रहा है जबकि दर्जनों बार ज़िला प्रशासन को आवेदन दिया गया इस पर भी कोई करवाई नहीं की गई इसके बाद cm ऑफिस पटना में ज्ञापन देकर शिकायत की थी जिसपर cm ऑफिस के द्वारा ज़िला प्रशासन को जांच कर करवाई करने का निर्देश भी असफल रहा है हर जगह से थक-हार कर भूख हड़ताल करने का रास्ता चुना है जब तक बोखरा सीओ पर करवाई तथा रास्ता नहीं खुल जाती भूख हड़ताल जारी रहेगा इसके लिए हमें प्राण ही क्यों न त्यागना परे जो जवान सीमा का सुरक्षा करता है वह आज असुरक्षित है .
यह भी पढ़े-
भूख हड़ताल में बैठे सीमा सुरक्षा बल के जवान को पहले ही दिन समर्थन में उतरे अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक मो0 तनवीर अहमद ने जिला प्रशासन से की मांग बैठे अनशनकारी सीमा सुरक्षा बल के जवान मो0 फिरोज खान के मांगो को पूरा करते हुए अभिलम्भ बोखरा सीओ पर करवाई करते हुए रास्ता को खोलवाई जाए नहीं तों पुरे ज़िला में जनआंदोलन होगा वही अन्य दल के नेता आम आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष इंजिनियर कृष्ण कुमार यादव व अन्य संघ, संगठन के नेता भी समर्थन में उतरे .
ये भी पढ़े-
अमरन अनशन में शामिल अल्पसंख्यक एकता मंच के ज़िला अध्यक्ष मो0 मुरतुजा, वार्ड संघ बोखरा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल सहनी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण पाठक, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो0 मकसूद, भाजपा युवा नेता आनंद किशोर, मो0 जावेद आलम सहित कई लोग मौजूद रहे .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद