Sitamarahi News:- सीतामढ़ी में आलू प्याज विक्रेता की गोली मारकर हत्या, दुकान कर्मी घायल
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /असफाक खान
सीतामढ़ी:- जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बॉर्डर के बेलवा पररी निवासी आलू प्याज विक्रेता राजीव मेहता (40 वर्ष) को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वही उस दुकान में कार्य कर रहे कर्मी राम पुकार पासवान (65 वर्ष) के भी दाहिने हाथ में गोली लगी है। घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है। परिजन दोनों घायल को लेकर स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके झा ने राजीव मेहता को मृत करार दिया।
यह भी पढ़े-
वही घायल राम पुकार पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लइक अहमद, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां मृत राजीव मेहता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुट गए। वही एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। एक की मौत हुई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद