योगी आदित्यनाथ के राज्य उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की कैलोरा गौशाला में भूखे मर रही है गाय
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
हाथरस : आज पूरा भारत गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने में जुटा है की गौ माता पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके लेकिन आज भी समाज में कुछ लोग ऐसे है जो गाय के नाम पर मिलने वाले सुविधा को डकार जाते है .गौशाला खोल कर जो गौशाला गौ को बचाने के लिए खोला जाता है . लेकिन उसी गौशाला में गौ माता पर अत्यचार हो रहा है . ऐसा ही एक गौशाला है .हाथरस जिले के कैलोरा गांव में इस गौशाला का संचालन कृष्ण उर्फ ज्वाला सिंह करते है .इनकी गौशाला में कई अनिमियता देखि गयी .
यह भी पढ़े-
जब विश्व सनातन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और गौ रक्षा दल ललेश उपाध्याय और प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी अपने सहयोगी के साथ हरिओम शर्मा मंडल अध्यक्ष, शैलेश कुमार मंडल उपाध्यक्ष निकिता सिंह राठौर जिला मंत्री ललित कुमार जिला मंत्री की पूरी टीम हाथरस कैलोरा गाँव गौशाला का निरीक्षण किया तो पाया गया की कोई गाय घायल है . किसी के पैर नहीं तो कई गाय मरी परी है .गाय को खाने तक का चारा नहीं है . जब इस बारे में प्रधान कृष्ण उर्फ ज्वाला सिंह से पूछा गया तो पहले वो टाल मटोल करते दिखे बहुत पूछने पर प्रधान ने कहा की पिछले 6 महीने से गौशाला के लिए कोई पैसा नहीं आया है . जब हिसाब माँगा गया तो प्रधान और उनके लोग आग बबूला हो गए और मरने मराने पर उतारू हो गये प्रधान ने कहा हम कोई हिसाब नहीं दिखा रहे है और पूरी टीम के साथ बहुत ही बदसलूकी की मारने पीटने की भी धमकी भी दी.
यह भी पढ़े-
आपको बताते चले की गौशाला में 3 गाय मृतक पाई गई कुछ गायों के कीड़े पड़ रहे हैं किसी का पैर टूटा हुआ है इस गौशाला का बदहाली का जिम्मेदार कौन है उत्तरप्रदेश के मुख्यमत्री योगी या इस जिला के जिला अधिकारी या इस तहसील के एसडीएम या गौशाला चलाने वाले प्रधान ? सनातन धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया जिसमे सभी देवी देवता का वास है .क्या यही है धर्म की रक्षा करने वाले योगी आदित्यनाथ का राज्य जन्हा गौ माता की ये दुर्गति हो रही है . गौ मता पर अत्यचार करने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये और दोषी को जेल भेजना चाहिए . विश्व सनातन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ललेश उपाध्याय अपनी टीम ने कहा अगर शासन प्रशासन अगर दोषी पर कार्यवाही नहीं करती है तो कैलोरा गौशाला के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे
वीडियो में देखे कैसे प्रधान टीम के साथ कर रहे है बदसलूकी
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद