Jatoli Shiv Temple:-बेहद चमत्कारी है हिमाचल का यह शिव मंदिर, यहां पत्थरों को थपथपाने से निकलती है डमरू की आवाज
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार
शिमला :- हिमाचल प्रदेश के जटोली शिव मंदिर में भारत ही नहीं विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां के पत्थरों को थपथपाने से डमरू की आवाज आती है.भारत में ऐसी तमाम जगहें हैं, जहां के रहस्य आज तक सुलझ नहीं पाए. इन रहस्यों के कारण ही ये जगहें लोगों के भी लोकप्रिय हैं. हिमाचल प्रदेश का जटोला शिव मंदिर इन्हीं जगहों में से एक है, जिसकी मिस्ट्री अभी तक अनसुलझी है.
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
ये मंदिर हिमाचल के सोलन में स्थित है. देश के कोने-कोने से लोग इस मंदिर में घूमने के लिए आते हैं. ऐसा दावा किया जाता है कि ये एशिया के सबसे ऊंचे मंदिरों में से एक है.मंदिर के अंदर स्फटिक शिवलिंग है. मंदिर के ऊपरी हिस्से में 11 फीट ऊंचा सोने का कलश भी स्थापित किया गया है. इस वजह से भी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.
यह भी पढ़े-
यह भी पढ़े-
मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर को रहस्यमयी या चमत्कारी कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. देव भूमि के सोलन में भगवान शिव को समर्पित जटोली शिव मंदिर स्थित है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में मौजूद पथरों को थपथपाने से भगवान शिव के डमरू की आवाज आती है. द्रविश शैली में बना ये मंदिर करीब 111 फीट ऊंचा है. लोगों का मान्यता है कि यहां स्वयं भगवान शिव आए थे. साल 1974 में इस मंदिर की नींव रखी गई थी. करोड़ों की लागत से बनने वाले इस मंदिर को पूरा होते 39 साल का समय लग गया. इस मंदिर का निर्माण देशों-विदेशों के श्रद्धालुओं द्वारा दान में दिए गए पैसों से हुआ है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद