Utrakhand News:- टिहरी गढ़वाल का युवक गया परिवार के लिए रोटी जुटाने गंवा बैठा अपना दोनों पैर
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / उर्विदत गैरोला
टिहरी गढ़वाल :- कहते है कि कंगाली में आटा गीला । यह कहावत महावीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह जरदारी उम्र 27वर्ष ग्राम पंचायत कुडियालगाव उपरी रमोली टिहरी गढ़वाल के साथ चरितार्थ हुई . अपने मां-बाप भाई-बहन का सहारा बनने व परिवार की स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से होटल में नौकरी करने सुवह घर से निकला सायं 8बजे एक्सीडेंट हो गया जिससे दोनों पैर काटने की नौवत आ गयी .
यह भी पढ़े-
सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तराखण्ड आन्दोलन कारी देवी सिंह पंवार का कहना है कि परिवार की स्थिति खस्ता हाल है कमाऊ लेटा दोनों पैर गंवा कर विस्तर पर लेटा है ।जिसकी सहायता के लिए जिलाधिकारी जी को पत्र लिखा किन्तु कोई सुनने वाला नहीं ऐसी स्थिति में परिवार पर भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। दूरभाष पर सम्पर्क साधा गया जिससे जानकारी प्राप्त हुई।
ये भी देखे -
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद