Wether Alert:- बारिश बन गयी काल ,हरियाणा-पंजाब में सेना ने संभाला मोर्चा, 9 लोगों की गई जान
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / जसप्रीत सिंह
चंडीगढ़ :- पंजाब में सेना की कई यूनिट्स के अलावा NDRF की 15 और SDRF की दो यूनिट भारी बारिश से जूझ रहे इलाकों में उतारी गई हैं. अब तक हरियाणा और पंजाब में बारिश के कहर ने 9 लोगों की जान ले ली है. हरियाणा के भी कई इलाकों में स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. पंजाब और हरियाणा के कुछ शहरों में भारी बारिश का नुकसान भी काफी हुआ है. इन जिलों में मोहाली,पटियाला,रूपनगर,फतेहगढ़ साहिब,पंचकुला और अंबाला शामिल हैं. इन दोनों ही राज्यों में बारिश के कहर से बचने के लिए सेना ने भी कमान संभाली हुई है.
यह भी पढ़े-
हरियाणा में बरसाती कहर जब टूटा तो सड़कें सराबोर हो गईं. तमाम परिधियों को लांघ पानी लोगों के घरों में घुस गया. इस आसमानी आफत के आगे क्या आम और क्या खास. हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी तक इसकी चपेट में आ गए. बेदी के कुरुक्षेत्र स्थित घर में घुटनों तक पानी भर गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़े-
पुलों बांधों को पत्तों की तरह हिला देने वाली इस बारिश के कारण चंडीगढ़ में कझोली और मनीमाजरा वाटर वर्क्स पाइपलाइन बुरी तरह बाधित हो गई है. ऐसे में चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने लोगों से आने वाले कुछ दिनों तक पानी संभाल कर रखने की अपील की है. जानकारी है कि अब तक 6 ट्रक व्यास नदी में बह चुके हैं. भारी बारिश के कहर को देखते हुए चंडीगढ़ में 13 जुलाई यानी गुरुवार तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी देखे -
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद