Wether Alert:- बारिश बन गयी काल ,हिमाचल माचिस की डिब्बी की तरह बहे ट्रक
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अजित कुमार सिरोही
शिमला :- 60 घंटे से भी ज्यादा समय से हिमाचल में आसमान से आफत बरस रही है. इस बारिश के चलते मची तबाही ने कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन का रूप लेकर दो दिनों में ही 18 लोगों की जान ले ली है. राजधानी शिमला में ही भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया, जिसमें चार लोग मारे गए. यूनेस्को हैरिटेज साइट में शामिल शिमला-कालका ट्रेन को मंगलवार तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इसकी पटरियों पर भी कई जगह लैंडस्लाइड हुआ है. शिमला-कालका नेशनल हाई वे, चंडीगढ़-मनाली हाई वे और शिमला-किन्नौर की सड़कें भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण बाधित हो गया है.
यह भी पढ़े-
बारिश के कहर को देखते हुए पूरे राज्य में मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. जान की हानि के अलावा सिर्फ जल शक्ति विभाग को ही इस बारिश के चलते 300 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हिमाचल में बारिश के कहर का अंदाजा लगाने के लिए एक ही आंकड़ा काफी है, जो बताता है कि आमतौर पर 1 से 9 जुलाई तक हिमाचल में 160.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार इस दौरान 271.5 मिमी बारिश हो चुकी है.
ये भी पढ़े-
वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ट्रक माचिस की डिब्बी की तरह बह गए. कुल्लू में करीब 60 घंटों से बारिश हो रही है. व्यास नदी उफान पर है. वहां से लगातार डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिमाचल के सोलन में भी बारिश ने भूस्खलन का रूप लेकर भारी तबाही मचाई हुई है. यहां कंडाघाट के पास लैंडस्लाइड के कारण दिल्ली-शिमला हाइवे बंद हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि पिछले 50 वर्षों में हिमाचल ने ऐसी बारिश का सामना नहीं किया है.
ये भी देखे -
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद