Wether Alert:- बारिश बन गयी काल ,बाढ़ के दहलीज पर खड़ी है दिल्ली ,पत्तों की तरह बिखर रहे हैं पुल ,कागज की नावों की तरह बह रही है गाड़ियां
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / विवेक श्रीवास्तव
नई दिल्ली: प्यासी धरती को तर करने के लिए आए मानसून ने उत्तर भारत में कई जगहों पर अब काल का रूप ले लिया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में ये बारिश तीन दिन से थमने का नाम नहीं ले रही है. पुल पत्तों की तरह बिखर रहे हैं. गाड़ियां कागज की नावों की तरह डूबी हुई दिखाई दे रही हैं. शहरों ने मानों झील का रूप ले लिया है, जहां टापुओं की तरह मकान उभरे हुए दिखाई दे रहे हैं. करोड़ों के नुकसान से इतर कई लोग भी इस तेज बारिश के कारण आई आपदाओं का शिकार हो चुके हैं.
यह भी पढ़े-
तीन दिन से उत्तर भारत में बादल बारिश की जगह आफत बनकर बरस रहे हैं. भारी बारिश के कारण महज दो दिनों में ही उत्तर भारत में 37 लोग मारे जा चुके हैं. बारिश के कहर के कारण हिमाचल में ही 18, पंजाब-हरियाणा में 9, राजस्थान में 7 और उत्तर प्रदेश के तीन लोग काल के गाल में समा चुके हैं. भारी बारिश से जूझ रहे इन प्रदेशों में NDRF, SDRF और सेना की टुकड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए उतरी हैं.
यह भी पढ़े-
दिल्ली: बाढ़ के मुहाने पर राष्ट्रीय राजधानी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी भारी बारिश के चलते डरा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. सूबे से बहने वाली यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान को भी लांघ चुकी है. पंजाब और हरियाणा में भी हो रही बारिश के कारण हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. आसमान के साथ-साथ ऊपरी राज्यों से आने वाले पानी ने यमुना के जलस्तर को और भी बढ़ाया हुआ है. ऐसे में यमुना खादर के पास बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने कई लोगों को वहां से हटा लिया है.
ये भी देखे -
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद