Wether Alert:- बारिश बन गयी काल , उत्तराखंड: दरकते जोशीमठ पर बरसी आसमानी आफत
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / प्रियंका जयसवाल
नई दिल्ली : उत्तराखंड में अभी दो दिन और भारी बारिश का अंदाजा जताया जा रहा है. मौसम विभाग ने सूबे के 13 में से 11 जिलों को भारी बारिश के लिए अलर्ट रहने को कहा है. देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा और चमोली में मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी है. दरकते जोशीमठ में भी जमीनी आपदा के बाद अब आसमान से आफत बरस रही है.
ये भी पढ़े-
सोमवार शाम को जोशीमठ में जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जोशीमठ से 50 किलोमीटर दूर जुम्मा में इस बारिश के चलते ग्लेशियर टूट गया, जिससे नदी का जलस्तर अचानक से और भी ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान नदी में बहता हुआ आया बड़ा सा पत्थर जुम्मा पुल के नीचे अटक गया. अब पुल के टूटने का खतरा बना हुआ है.
ये भी देखे -
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद