नेपाल के धरान में गोहत्या को लेकर विवाद के बाद तनाव का माहौल
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / एजेंसी
नई दिल्ली :- पड़ोसी देश नेपाल के धरान शहर में स्थानीय प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा जारी करने के बाद स्थानीय निवासियों ने बताया कि शनिवार सुबह से ही वहां लोगों की आवाजाही कम है. प्रतिबंध के कारण धरान के रास्ते कोशी राजमार्ग पर चलने वाली गाड़ियां नहीं चल रही हैं.
Recent
धरान के ट्रांसपोर्ट कारोबारी कुमार कार्की ने कहा कि धरान से अन्य स्थानों पर जाने वाले और अन्य स्थानों से धरान में दाखिल होने वाली गाड़ियों की आवाजाही लगभग ठप है. धरान में बाज़ार खुला है. ऐसा कहा जा रहा है कि शहर में कहीं आने-जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टेम्पो और मोटरसाइकिल सहित कुछ निजी गाड़ियों को रोका नहीं जा रहा है.
Recent
धरान उपमहानगरपालिका के उपप्रमुख इंद्र विक्रम बेघा ने कहा, "धरान के लोगों ने निषेधाज्ञा का पालन किया है." स्थानीय लोगों ने बताया कि धरान शहर के दाखिल होने के रास्ते और मुख्य चौराहे पर सुरक्षाकर्मियों की भारी मौजूदगी थी.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
.jpeg)


.jpeg)

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद