क्या आप जानते हैं भारत के इस राज्य में नहीं मनाया जाता स्वतंत्रता दिवस?
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमित मेहलावत
नई दिल्ली :- सम्पूर्ण भारत का ऐसा एक इस राज्य है जिसमे नहीं मनाया जाता है भारत का आजादी पर्व स्वत्रंता दिवस तो आइये जानते है जब पुरे भारत में बहुत ही धूमधाम से आजादी का पर्व मनाया जाता है इकलौता ये राज्य में क्यों नहीं मनाया जाता है स्वत्रंता दिवस आपको सुनकर हैरानी तो जरुर होगा या हमारी बाते आपको मजाक लगेगा की या विस्वास नहीं होगा .जहां आजादी जा जश्न 15 अगस्त को नहीं मनाया जाता है ।
इस राज्य का नाम है – गोवा । ये वही गोवा है, जहां बैचलर जाना चाहता है। दरअसल, गोवा को आजादी मिली थी, इसीलिए यहां 15 अगस्त के दिन नहीं मनाई जाती आजादी दिवस । गोवा पहले पुर्तगालियों का गुलाम था। और पुर्तगाली से उनको आजिदी मिली थी 19 दिसंबर 1961 को इसलिए गोवा में 15 अगस्त के जगह 19 दिसंबर को मनाया जाता है आजदी दिवस .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद