एसएसबी पटना द्वारा आईआईटी बिहटा में किया गया पौधारोपण
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:-गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार के द्वारा 04 करोंड़ वें पौधे के वृक्षारोपण कार्यक्रम जो की ग्रुप केंद्र, सी,आर.पी.ऍफ़, ग्रेटर नोयडा (उत्तर-प्रदेश) में किया गया तथा इसी के तत्वाधान में बल मुख्यालय के निर्देशानुसार सीमांत मुख्यालय, एस. एस. बी. पटना एवं कमांडेंट 40वीं वाहिनी एस.एस.बी. पटना के द्वारा आई.आई.टी, बिहटा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 1400 पौधों का वृक्षारोपण किया गया ।
यह भी पढ़े
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वहाँ उपस्तिथ सभी शिक्षक, एन.जी.ओ, छात्र-छात्राओ और मौजूद लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा इस बात से भी जागरूक कराया गया की हमलोग मिलकर पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रख सकते है एवं दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग तथा प्रदूषण को नियंत्रित और कम कर सकते है| अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण कर हम अपने आस-पास के क्षेत्रों को हरा-भरा तथा प्रदुषण मुक्त कर सकते है और साथ ही साथ इस बात से भी अवगत कराया गया की अपने दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाकर अपने भारत देश के साथ-साथ दुनिया को भी इस बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग के खतरें से बचा सकते है और पुरे विश्व को प्रदूषण मुक्त बना सकते है I वृक्षारोपण अभियान के साथ-साथ लोगों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया की पर्यावरण के लिए खतरनाक तत्व जैसे की प्लास्टिक से बने कई पदार्थो का उपयोग अपने जीवन में सदा के लिए बंद कर और सोलर एनर्जी जैसी इको फ्रेंडली चीजो को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाकर इस वातावरण को प्रदुषण मुक्त तथा भविष्य में आने वाले प्रदुषण के वैश्विक संकट से भी बचा सकते है ।
साथ ही श्री एच. जितेन सिंह, कमांडेंट, सीमान्त मुख्यालय एस. एस. बी. पटना ने यह भी बताया की वृक्षारोपण अभियान वनों की कटाई, मिटटी का कटाव, अर्ध शुष्क क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण की सुन्दरता और संतुलन को बढ़ाने जैसे कई पर्यावरणीय मुद्दों से निपटता है l लोगों को इस बात से भी जागरूक किया गया की पर्यावरण कि सुरक्षा केवल एक संस्था मात्र या एक व्यक्ति मात्र की जिम्मेदारी नहीं अपितु हम सभी मानवजाति को यह लड़ाई हमे पर्यावरण की सुरक्षा वर्तमान के साथ साथ अपने आने वालें भविष्य के लिए एक साथ मिलकर लड़नी होगी| इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आई.आई.टी, बिहटा के निदेशक प्रोफेसर टी. एन. सिंह तथा श्री एच. जितेन सिंह , कमांडेंट, सीमान्त मुख्यालय एस. एस. बी. पटना, श्री कुमार राजीव रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री शशि प्रकाश, उप कमांडेंट और 40वीं वाहिनी के अन्य बलकर्मी के साथ साथ शिक्षक, एन.जी.ओ, छात्र-छात्रायें एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद