Patna News:-पटना त्रिवेणी संगम घाट पर जलाभिषेक के लिए जल लेने गये तीन युवक गंगा की तेज धार में बह गये.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमिताभ मिश्रा
पटना :- शहर के नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी संगम घाट पर गंगा में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए. नदी में तैनात एक मछुआरे ने साहस दिखाते हुए एक युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया, वहीं दो अन्य युवक नदी की तेज धार में बह गए. घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर गंगा में डूबे दोनों युवक की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़े-
हालांकि अब तक दोनों युवक का शव बरामद नहीं हो सका है. गंगा में डूबे युवकों की पहचान कंकड़बाग निवासी आशुतोष कुमार और जयप्रकाश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आशुतोष कुमार और जयप्रकाश कुमार मोहल्ले के ही चार अन्य दोस्तों राजीव कुमार, शांतनु कुमार, आशुतोष और रंजीत कुमार के साथ जहानाबाद जिले के बराबर पहाड़ी पर जलाभिषेक किए जाने को लेकर गंगाजल लेने त्रिवेणी संगम घाट आए थे. गंगा में नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से शांतनु कुमार डूबने लगा.
यह भी पढ़े
अपने दोस्त को डूबता देख आशुतोष कुमार और जयप्रकाश कुमार ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन गंगा की तेज धार होने के कारण तीनों नदी में बहने लगे. इसी दौरान नदी में तैनात मुन्ना सहनी नामक एक मछुआरे ने साहस दिखाते हुए अपनी डेंगी पर सवार होकर काफी मशक्कत के बाद शांतनु कुमार को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया, वहीं आशुतोष कुमार और जयप्रकाश कुमार नदी की तेज धार में बह गए.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद