Sitamarahi News:- 242 करोड़ रुपये की लागत से विश्व स्तरीय बनने जा रहा है सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी :- भारतीय जनता पार्टी सीतामढ़ी नगर पश्चिमी की बैठक वार्ड संख्या 30 में राजोपट्टी स्थित शिव मंदिर में हुई इस शक्ति केंद्र की बैठक अध्यक्ष डॉ शत्रुघ्न यादव के अध्यक्षता में हुई . बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष विशाल कुमार ने सीतामढ़ी लोक सभा चुनाव के लिए हर कार्यकर्ता को घर घर जा कर मोदी सरकार के कामों को बताने एवं सभी योजना की जानकारी देने तथा सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के विश्व स्तरीय बनाने के लिए 242 करोड़ रुपये की राशि देने की जानकारी देने की बात कही . आज पूरे जिला वासियों में रेलवे के विकास के सपने को पूरा करने में मोदी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है . आमजन में लोग चर्चा करते है की अब सीतामढ़ी रेलवे को गति मिलेगी अब रेलवे में सुधार होगा ट्रेन की संख्या बढ़ेगी और पर्यटन में सीतामढ़ी की पहचान बढ़ेगी .
यह भी पढ़े-
बैठक में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पारस सिंह , शक्ति केंद्र प्रभारी शंभु यादव, भरत प्रसाद, गोविंद कुमार अमन कुमार शिवा कुमार अंशु कुमार सुबोध कुमार सभी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के द्वारा दिये जा रहे आयुष्मान योजना और ग़रीब कल्याण हेतु खाद्य सुरक्षा में मुफ़्त अनाज की प्रशंसा किए वही बिहार सरकार द्वारा ग़रीबों को देने वाले अनाज को बंद करदेने पर नाराज़गी व्यक्त किया सबने कहा बिहार सरकार केवल ढकोसला करती है जाति में बाटती है विकास के काम नीतीश तेजस्वी की सरकार में ठप है सिर्फ़ अराजकता है शिक्षा चौपट है पानी के संकट पर भी चिंता व्यक्त किया गया वही UCC को जल्द लागू करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान सीतामढ़ी में चलाएगी
विशाल कुमार ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद