Sitamarahi News:-पूर्व सांसद अर्जुन राय ने मेजरगंज प्रखंड से संवाद यात्रा की शुरुआत की
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी : संवाद यात्रा के तहत पूर्व सांसद अर्जुन राय ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के मेजरगंज प्रखंड से शुरुआत किया ! यात्रा जिले के सभी प्रखंडों से गुजरेगी अपनी यात्रा के क्रम में श्री राय आम जनता किसान, मजदूर सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और रात्रि विश्राम किसी किसान के यहां करेंगे! इस यात्रा का उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, किसानों की सिंचाई की व्यवस्था सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना तथा बाढ़ सुखार की समस्याओं पर जगह-जगह खुली चर्चा की जाएगी इस संवाद यात्रा में लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर विकास कार्यों को उन तक कैसे पहुंचे इस पर फोकस किया जाएगा!
यह भी पढ़े-
जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होता है और जनता से अलग होकर उसके विकास के लिए के किए कार्य योजना तैयार नहीं की जा सकती अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए यह बातें श्री राय ने कही उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा एक ही लक्ष्य है विकासात्मक कार्यों को अमलीजामा पहनाना! जिससे जनता का कल्याण हो! उन्होंने दोहराया कि जब तक सीतामढ़ी को मैं विकास के सबसे ऊंचे पायदान पर स्थापित नहीं कर पाता तब तक मैं चैन से नहीं बैठे बैठूंगा!
यह भी पढ़े-
उन्होंने कहा कि जनता की ताकत से सीतामढ़ी के बेहतरी के लिए मैं लगातार समर्पित हूं उन्होंने कहा कि 2009 से लेकर 2014 ईस्वी तक मैंने अपने कार्यकाल में जनता के वोट की ताकत से सीतामढ़ी में विश्वास और विकास के लिए जो योजना तैयार की थी उस पर अगर काम होता तो देश और दुनिया के मानचित्र पर सीतामढ़ी का स्थान अव्वल होता! कृषि और जल संसाधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय मुकाम प्राप्त कर गया होता !यह जिला आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य में तो काफी पीछे है बाढ़ और सूखा प्रभावित है .
यह भी पढ़े-
उन्होंने कहा कि इस पर काम किया जाना बाकी है उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से विभिन्न विकास योजनाओं एवं सरकार से जुड़े मुद्दों से अवगत होकर उसका समाधान लोग संवाद यात्रा का मुख्य उद्देश्य है! प्रेस वार्ता में जिला प्रधान महासचिव मो जलालुद्दीन खा भी मौजूद थे .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद