Sitamarhi News :- कौड़ियों के भाव बिक रहा है रीगा चीनी मिल : लोजपा नेता सुशील
सीतामढ़ी:- रीगा चीनी मिल के नीलामी में व्यापक धोखाधड़ी का लगाया आरोपना नाहर चौक स्थित होटल श्री इंटरनेशनल के सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा के अध्यक्षता में रीगा चीनी मिल के नीलामी में व्यापक भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े
जिला अध्यक्ष ऋषिकेश झा ने कहा कि रीगा चीनी मिल की नीलामी से यहां के लोगों को जो उम्मीद है कि मिल पुनः चालू होगी यह एक छलावा है यहां के लोगों के साथ धोखा है। इस एक चीनी मिल से सीतामढ़ी के आसपास के छः लाख से अधिक लोगों का पेट भरता था लेकिन नीतीश सरकार की उद्योग विरोध नीति के वजह से दिन प्रतिदिन यहां उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं और बिहार के लोगों को प्लायन करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें
जिला प्रभारी विनीता सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को अंधकार में ले गए हैं जिसे हमारे चिराग जी इस अंधेरे को दूर करेंगे, प्यार को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे।
लोजपा नेता सह अधिवक्ता सुशील कुमार ने कहा कि रीगा चीनी मिल के नीलामी में बड़े पैमाने में धोखाधड़ी हुआ है, 15 करोड रुपए का लोन बेलसंड सूगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दिया गया है और यह कहकर माफ कर दिया गया कि कंपनी लोन चुकाने के हालत में नहीं है। इस कंपनी में रीगा चीनी मिल के डायरेक्टर का मात्र 3 प्रतिशत शेयर था जो चीनी मिल के दिवालिया होने तक 43 प्रतिशत तक हो जाता है जो भ्रष्टाचार की कहानी को बयां करता है।
लोजपा (रा) नेता सुशील कुमार ने सीबीआई,ईडी जांच की मांग की साथी फॉरेंसिक ऑडिट की मांग करते हुए इनके सभी कंपनियों की जांच की बात कही। मौके पर शशांक बलवंत मिश्रा,हरजीतु पासवान,राहुल झा,डॉ. गौरव,रामाशंकर कुमार,रोहित झा,राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


.jpeg)

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद