भारत-नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान एसएसबी ने विदेशी नागरिक को पकड़ा
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी :- जिले के भारत-नेपाल बार्डर पर गुरुवार को एसएसबी ने गश्त के दौरान विदेशी नागरिक को पकड़ा। जो सूडान का है। विदेशी के पास से USA का ट्रेवल डॉक्यूमेंट, सूडानी पासपोर्ट और सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ है। उसकी पहचान नासिर बुराई मूसा अब्बास पिता स्व. बुराई के रूप में की गई है।जो सूडान देश के खेतराम राज्य बहरी जिला का रहने वाला है। एसएसबी कामांडेंट ने कहा कि भाषा से प्रतीत होता है कि वह किसी तीसरे देश का नागरिक है। उसके पास से सूडान के कागजात बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने सूडान का ही नाम लिया है। उसके पास भारत में प्रवेश करने का कोई वैध कागजात या वीजा नहीं मिला है।
यह भी पढ़े-कुलदेवता बलभद्र राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज का 19वां पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
विदेशी नागरिक से एसएसबी के अलावे, सीतामढ़ी पुलिस और एजेंसी भी पूछताछ कर रही है। जानकारी अनुसार विदेशी की पत्नी को नेपाल के सर्लाही जिला स्थित त्रिभुवन में नगर प्रहरी ने हिरासत में ले रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अबतक ठोस बातें सामने नहीं आई है। मालूम हो कि सीतामढ़ी जिले के सटे सोनबरसा व भिठ्ठामोड़ बॉर्डर पर इससे पूर्व भी कई बार विदेशी नागरिक पकड़े गए है। जिसमें पाकिस्तानी, चीन, नाइजेरियर, उज्बेकिस्तानी और केजिबस्तानी सहित कई अन्य देशों के लोग बिना वैध कागजात के भारत में प्रवेश के दौरान पकड़े गए है।
एसएसबी कंपनी कमांडेंट हिमांशु राठौर ने कहा कि गश्ती के दौरान विदेशी नागरिक को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के दौरान रोका गया। उससे पूछताछ की गई। लेकिन वह कोई सही जानकारी नहीं दी। न ही भारत में प्रवेश को लेकर कोई वैध कागजात दिखाए। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद