कुलदेवता बलभद्र राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज का 19वां पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार
वैश्य शक्ति है राष्ट्र शक्ति, समाज हो मजबूत और संगठित-सांसद रमा देवी
समाज जोड़े, रोटी- बेटी के रिश्तो से ही समाज में आएगी एकजुटता-पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद
व्यापार से हटकर अन्य क्षेत्र में भी अपने बच्चों को अग्रसर करे -विधायक पवन जायसवाल
नई दिल्ली :- द्वारका क्षेत्र में कुलदेवता बलभद्र जी महराज, राज राजेश्वर सहस्त्रबाहू अर्जुन जी महाराज का 19वां पूजनोत्सव बहुत बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलवार समाज की शिरोमणि सांसद श्रीमती रमादेवी शिवहर बिहार, चेयरपर्सन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय स्टैंडिंग कमेटी एवं बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद जायसवाल एवं ढाका बिहार से भाजपा विधायक पवन जायसवाल रहे। उनके साथ दिल्ली के प्रमुख समाजसेवी विजय भगत पूर्व डिप्टी मेयर दिल्ली नगर निगम एवं अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष, दिल्ली एन सी आर के जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के अध्यक्ष, एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल, समाज सेवी संजय बिहारी, ओम प्रकाश गुप्ता, रवि जायसवाल, श्रीमती रागनी गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद एवं संस्था के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, उमेश प्रसाद तथा उनके सभी कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ हजारों की संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम प्रातः काल भगवान बलभद्र जी, श्री गणपति जी महाराज, श्री कृष्ण जी, राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी एवं हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण उनका पूजन उत्सव विधिवत शास्त्रीय विधि से हवन पूजन इत्यादि संपन्न होने के बाद अतिथियों द्वारा पूजन एवं उद्बोधन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद रमा देवी ने अपने उद्बोधन में कहा वैश्य शक्ति में ही राष्ट्र शक्ति है, हमें संकल्प लेना होगा कि हम समाज को संगठित व मजबूती प्रदान करने में हर संभव प्रयास करेंगे, वैश्य समाज की संख्या इतनी है कि अगर हम एकजुट हो जाए तो केंद्र व प्रदेश सरकार को समाज के उत्थान एवं सामाजिक हित में किसी भी कार्य को मनवाने के लिए मजबूर कर सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बिहार तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हमें अपने कलाल, कलार, कलवार एवं अन्य वैश्य की जातियों के परिवारों में रोटी बेटी का रिश्ता शुरू करना होगा, जब हम एक दूसरे परिवार से रिश्तों के रूप में बंध जाएंगे तभी वैश्य एकता की सही परिभाषा पूरी हो सकेगी।
वहीं बिहार के ढाका क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा हम जो पीढ़ी दर पीढ़ी व्यवसाय करते आये हैं, उनसे हटकर राजनीतिक क्षेत्र, सिविल सर्विसेज, पुलिस सर्विसेज, शिक्षा के क्षेत्र में,सामाजिक गतिविधियों आदि में हिस्सेदारी बढ़ानी पड़ेगी, तभी हमारे समाज का उत्थान व हमारे लोगों का सम्मान व विकास हो सकेगा। अन्य वक्ताओं ने भी समाज के उन्नति और विकास के साथ-साथ समाज किस प्रकार से संगठित हो इसी बात पर मुख्य रूप से चर्चा की और आग्रह किया कि समाज को अब उप वर्ग भेद मिटाकर, वैश्य शक्ति को इस देश की राष्ट्र शक्ति बनाना चाहिए और सभी उपवर्गों में रोटी बेटी का रिश्ता कायम करना चाहिए। आए हुए सभी अतिथियों का ब्याहुत महासभा के अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम द्वारा शाल, माला, पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन और स्वागत किया गया।
दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट समारोह में पधारे अतिथियों का और उपस्थित कलवार बंधुओ का आभार प्रकट किया ।और भविष्य में भी समाज हित में इसी प्रकार से एक जुटता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करे। संगठित हो ,शिक्षित हो एक साथ समाज के हित में खड़े होने की शक्ति अपने अंदर पैदा करें ! कलवार - वैश्य शक्ति को राजनीतिक शक्ति में परिवर्तित करें।। ऐसा आह्वान किया ।सभा का संचालन दिनेश प्रसाद कलवार , सलाहकार, दिल्ली प्रदेश ब्याहुत कलवार महासंघ ने किया। कार्यक्रम उपरान्त प्रसाद, फल वितरण एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गयी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी इतना मनमोहक रहा की उपस्थित सभी लोग प्रसन्न दिखे एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद