Israel-Hamas war:-गाजा में काफी अंदर तक घुसी इजरायली सेना, महिला सैनिक को आजाद कराया
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रायटर
यरुशलम:- इजरायली सेना गाजा में काफी अंदर तक घुस गई है। उसने कार्रवाई के दौरान अपनी एक बंधक महिला सैनिक को छुड़वा लिया। इस सैनिक को सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल से अगवा कर लिया था और तभी से वह बंधक बनी हुई थी।
यह भी पढ़ें: -भारत के प्रधान मोदी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के आगे लांच करेंगे मेरा युवा भारत संगठन
महिला सैनिक को स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया
इस महिला सैनिक का नाम ओरी मेगिदिश (Ori Megidish) बताया गया है। इस सैनिक को स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन दूर से देखने में वह स्वस्थ प्रतीत हो रही है।
ये भी पढ़े- शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत
जर्मनी की बंधक युवती की मौत
इस बीच जर्मनी की एक बंधक युवती शानी निकोल लुक के गाजा में लड़ाई की चपेट में आकर मारे जाने की सूचना है। इस युवती को सात अक्टूबर को इजरायल में चल रहे संगीत उत्सव से अगवा कर गाजा में बंधक बनाया गया था। जर्मनी के चांसलर ओलफ शुल्ज ने शानी की मौत पर दुख जताया है और उसकी हत्या को हमास का बर्बर कृत्य करार दिया है।
ये भी पढ़े-पहले डबल-डेकर बस अब काली पिली टेक्सी मुंबई की सड़को से हो जायेगी गायब ,आज करेगी अपना अंतिम सफर
हमास ने 229 लोगों का किया था अपहरण
सात अक्टूबर के हमले में हमास लड़ाकों ने इजरायल से 229 लोगों का अपहरण किया था और उन्हें गाजा में विभिन्न स्थानों पर बंधक बनाकर रखा गया है। इनमें कई विदेशी नागरिक हैं। इनमें से चार महिलाओं को हमास ने रिहा कर दिया है, जबकि 50 के इजरायली हमलों में मारे जाने की जानकारी दी है।
हमास ने बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम की रखी शर्त
बाकी सभी गैर सैन्य बंधकों की रिहाई के लिए कतर इजरायल और हमास के बीच बातचीत करवा रहा है। बातचीत में हमास गाजा में राहत सामग्री और डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति के लिए पांच दिनों के युद्धविराम की शर्त रख रहा है। इजरायली सरकार के अनुसार, बंधकों में आधे से ज्यादा विदेशी हैं जो 25 देशों से आए थे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद