Beti Foundation:-बेटी फाउंडेशन सामूहिक विवाह ,21 युवतियां ने दिल्ली के छत्तरपुर में लिया भावी जीवन साथी संग सात फेरे
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार
नई दिल्ली :- के दक्षिणी जिले में बेटी फाउंडेशन सामूहिक विवाह समारोह के तहत रविवार 26नवम्बर को छतरपुर मार्कंडेय भवन में गरीब घरों की 21 युवतियों को अपने भावी जीवन साथी के साथ सात फेरे लिया।इस मौके पर समाज के कई जाने माने हस्ती और कई संस्था ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की .
ये खबर भी पढ़े- अपनी मा को मारकर हाथ तोड दिया यह कलियुगी बेटा है
हंस फाउंडेशन की ओर से सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह समारोह। में दहेज़ का सामानकी व्यवस्था की गयी । इसके आलावा भी कई संस्था ने इस समारोह में सहयोग दिया .बेटी फाउंडेशन के संस्थापक अनुज भाटी ने कहा की आप अपने बेटी को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाय अगर शादी में कोई परेशानी होगी तो उसका समाधान हमारी संस्था कर देगी . हंस फाउंडेशन के दिनेश रावत ने कहा की अनुज भाटी बेटी फाउंडेशन के तहत बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे है .बेटी फाउंडेशन बहुत सारे गरीब और शोषित परिवारों का सहायता करता है .
साथ ही समारोह में आये मुख्य अतिथि बाल किशन राठी राजपुर गाँव निवासी ने कहा की हमलोगों को मिलकर लोगो की समस्या का समाधान करना चाहिए अगर हम मिलकर रहते है तो समाज में किसी को कोई समस्या नहीं होगा .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट





कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद