सीतामढ़ी में द्वितीय इंडोर और आउटडोर खेल की प्रतियोगिता का शुभारंभ
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी :- आज से सदर अस्पताल सीतामढ़ी में द्वितीय इंडोर और आउटडोर खेल की प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । बिदित हो कि पिछले वर्ष 2022 से सदर अस्पताल के कर्मियों के बीच इंडोर - आउटडोर खेल प्रतियोगिता कराई जा रही है । इस वर्ष के प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएस डॉ सुधा झा ने किया । अस्पताल के स्टाफ इंडोर खेल कमरा - सह - स्टाफ कॉमन रूम में कैरम , लुडो और शतरंज की प्रतियोगिता हो रही है । वही परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन प्रतियोगिता हो रही है ।
ये खबर भी पढ़े- Beti Foundation:-बेटी फाउंडेशन सामूहिक विवाह ,21 युवतियां ने दिल्ली के छत्तरपुर में लिया भावी जीवन साथी संग सात फेरे
इस प्रतियोगिता में ममता कुमारी , समता सुनीता , सौरव कुमार शर्मा , भगवान सहाय प्रजापति , राहुल कुमार दिवाकर , शालिनी भारती , विनीता पांडे , मनीषा , रीमा , शोभा , प्रियंका , ज्योति , दीप , रीना प्रजापति , प्रहलाद , मुन्ना , ओमकान्त शर्मा , प्रियंका , पीरामल की अकरम ख़ान , मनीषा , काजल , अपर्णा मनीषा , अंकुश , अनुपमा , आकाश पांडे , आदि सहित बड़ी संख्या में कर्मी भाग ले रहे है । मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद