मौलाना आजाद की जयंती पर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सोनबरसा :- प्रखंड क्षेत्र के महुलिया में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। मौलाना आजाद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दिया गया तथा इस अवसर पर शिक्षा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य को याद किया गया। राजद वरिष्ठ नेता उपेन्द्र पासवान ने कहा कि मौलाना आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रथम शिक्षा मंत्री, पत्रकार और लेखक थे। वह देश के बड़े शिक्षाविद थे।
ये भी खबर पढ़े- त्योहार पर लौट रहे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीतामढी पुलिस ने मुफ्त बस सेवा शुरू की है.
मुखिया प्रतिनिधि मो ज्याउद्दीन उर्फ तनु ने कहा कि मौलाना आजाद शिक्षा मंत्री रहते हुए देश की शिक्षा पद्वति सुधारने का प्रयास किया। फलाहुल मुस्लेमीन के सचिव मो हैदर अली ने कहा कि मौलाना आजाद ने 1912 में उर्दू साप्ताहिक पत्रिका अल हिलाल शुरू कर ब्रिटिश नीतियों की आलोचना की। प्रतिबंध लगने पर दूसरी साप्ताहिक अल बगाह शुरू कर अंग्रेजों के खिलाफ देशवासियों में राष्ट्रीय भावना जगाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मौलाना आजाद के जयंती पर शिक्षा दिवस मनाये जाने का मकसद शिक्षा के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद आधुनिक शिक्षा पर विशेष बल दिया तथा महिलाओं की शिक्षा की पुरजोर वकालत की।
ये खबर भी पढ़े- बहन के घर के लिए निकले युवक की हत्या शव को पेड़ से लटकाया
उनके शिक्षा मंत्री के कार्यकाल में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट व विश्वविद्यालय अनुदान जैसी संस्था की स्थापना की गई थी। मौके पर शिक्षक शुऐबुर रहमान, मो आलम हुसैन, मो हारिस खां, मो अमजद खान, मो खालिद, मो रेजाउल्लाह, मो शादिक खान समेत अन्य मौजूद थे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद