सबरीमाला से आ रहे तीर्थयात्रियों की बस ऑटो से टकराई, पांच की मौत
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / कविता कुमारी
मलप्पुरम:- केरल के मलप्पुरम में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. कर्नाटक से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ऑटो चालक के साथ-साथ दो महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी एक ऑटो में सवार थे. साथ ही कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है. मौके पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि फिलहाल कुछ लोगों की हालत सामान्य है.
ये भी पढ़े-भारत ने बनया स्वदेशी लड़ाकू ड्रोन,डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण
आखिर कैसे हुआ हादसा?
आपको बता दें कि यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 6 बजे घटी है. हालांकि, अभी तक हादसे को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ है. इस भीषण हादसे को लेकर मलप्पुरम जिला प्रमुख शशिधरन एस ने कहा कि पुलिस मोटर वाहन विभाग के साथ मिलकर इस हादसे की जांच करेगी.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद