India's Biggest Mosque:-अयोध्या में बनेगी भारत की सबसे बड़ी मस्जिद, यहां होगी दुनिया की सबसे बड़ी कुरान!
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दिनेश जयसवाल
अयोध्या:- के धन्नीपुर में बनने जा रहा है भारत की सबसे बड़ी मस्जिद इस मस्जिद में होंगे कई तरह की सुविधाए इसमें बनेगा दुबई से बड़ा फिश एकोरियम ये मस्जिद अयोध्या से लगभग 25 किलोमीटर दूर बनने जा रहा है. ये भारत का सबसे बड़ी मस्जिद होगी. इसमें 36 फीट चौड़ी और 21 फीट ऊंची कुरान रखी जाएगी. ये कुरान दुनिया की सबसे बड़ा कुरान होगा. हलांकि प्रत्येक 18 फीट में कुल पाएगा.मस्जिद कैंपस में कैंसर अस्पताल भी होगा, जहां सभी धर्म और जाति के लोग मुफ्त में इलाज करवा पाएंगे. इसके साथ ही इसमें स्कूल लाइब्रेरी और म्यूजियम होगा. यहां एक शाकाहारी किचन भी होगा जहां लोग फ्री में खाना खा पाएंगे. यहां फीश एक्वेरियम होगा जो दुबई से भी बड़ा होगा. इसके साथी ही यहां मेडिकल, इजीनियरिंग और डेंटल के पांच कॉलेज बनाएं जाएंगे. पुरे भारत के छात्र बिना किसी भेदभाव के शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और लोगों का इलाज कर सकेंगे.
ये भी पढ़े- सबरीमाला से आ रहे तीर्थयात्रियों की बस ऑटो से टकराई, पांच की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मस्जिद की नींव रमजान से पहले रखी जाएगी. वहीं इसके लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. मस्जिद विकास कमेटी के चेयरमैन हाजी अराफात शेख को नियुक्त किया गया है. जानकारी के अनुसार इसका नामकरण मोहम्मद पैगंबर के नाम पर मोहम्मद बिन अब्दुल्ला होगा. जानकारी के अनुसार इस मस्जिद में पहली नमाज मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस पढ़ने वाले हैं. इस कमेटी के चेयरमैन हाजी शेख का कहना है कि बाबर हमारा आइडियल नहीं हो सकता है. वो एक आक्रमणकारी था जिसने देश को लूटा और शासन किया. हम पैगंबर, नबी को मानने वाले हैं. ये मस्जिद 11 एकड़ में फैला होगा.
ये भी पढ़े-भारत ने बनया स्वदेशी लड़ाकू ड्रोन,डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण
अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है. इसका कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे. इसके साथ ही कई बड़ी हस्तियों को न्योता दिया गया है.मस्जिद की ये वहीं जमीन है जो राम मंदिर के बदले सरकार की ओर से धन्नीपुर में 5 एकड़ जमीन दिया गया है. बाकी जमीन खरीदी है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद