सीतामढी में जाली नोट कारोबार का भंडाफोड़, घर में ही छापते थे नोट
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- पुलिस ने जाली नोट के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है एसपी ने बताया कि बेलसंड डीएसपी सोनम कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने चार लोगों को 2700 के के साथ गिरफ्तार किया है इसके पास से जाली नोट, नोट छापने की मशीन काजल के बंडल के बरामद किया है बताया जा रहा है कि चारों बदमाश पड़ोसी जिले शिवहर में नोट छापने का कारोबार अपने घर में किया करते थे .
ये खबर भी पढ़े- महिला के साथ चार युवक ने किया गैंगरेप, पुलिस ने सभी आरोपी को किया गिरफ्तार
पकड़े गए अपराधियों में पड़ोसी देश नेपाल का चंदन ,मेजरगंज का रवि भूषण और राजेश तथा शिवहर का संजय शामिल है परसौनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर में संजय बाजार में जाली नोट को चलाने आया था जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद परसौनी थाना प्रभारी सुनीता कुमारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी उसके बाद पुलिस ने सोनम कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर नोट छापने की मशीन के साथ चार बदमाशों को धर दबोचा है पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है बताया जा रहा है कि संजय राउत नेपाल के सरलाही का निवासी है वह नेपाल में भी काफी दिनों से वांछित है
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद