संदीप यूनिवर्सिटी होटल सीतायन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- संदीप विश्वविद्यालय,मधुबनी द्वारा शहर के होटल सीतायन में अभिनन्द समारोह का आयोजन किया गया जिसमें टेक्निकल एजुकेशन जैसे-पॉलीटेक्निक, बी.टेक बी.बी.ए. बी.सी. ए., एम.बी.ए.,एम.सी.ए एम .टेक पी.एच. डी से संबंधित सभी जानकारी के साथ-साथ मैजूदा समय का शिक्षा कैसा हो जो रोजगारउन्मुखी हो .
ये भी पढ़े- सीतामढी में जाली नोट कारोबार का भंडाफोड़, घर में ही छापते थे नोट
इस पर विस्तृत जानकारी दी गयी।बिहार के मधुबनी जिला में विश्विद्यालय का 150+ एकड़ में फैला इंफ्रास्ट्रक्चर के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। समारोह को संदीप यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ संदीप झा और डॉ सुनील झा ने संबोधित किया। विश्वविद्यालय के रिजिनल मैनेजर श्री पंकज चौधरी, बी.डी.इ श्री प्रफुल्ल पाठक,और निखिल कुमार के साथ साथ समारोह में शहर के जाने माने शिक्षाविद और शिक्षा जगत से जुड़े लोग तथा पत्रकार बंधु मैजूद रहे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद