चंपई सोरेन का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा कि अगर हेमंत सोरेन बीजेपी से हाथ मिलाते तो कभी जेल नहीं जाते.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / सूरज महतो
रांची:- झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जांच एजेंसी की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं. चंपई सोरेन ने कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी का सम्मान करते हैं. भेदभाव मत करो वरना जनता सवाल उठाएगी.
ये भी पढ़े - आज दिल्ली और आसपास के लोगो को मिलेगी राहत,12 दिन पहले बंद किए गए बॉर्डर खोलने का काम शुरू
अगर बीजेपी से हाथ मिलाया होता तो हेमंत सोरेन गिरफ्तार नहीं होते.
चंपई सोरेन ने कहा कि अगर हेमंत सोरेन ने विपक्ष की बात मान ली होती तो दूर-दूर तक कोई जांच एजेंसी नजर नहीं आती. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन ने बीजेपी से हाथ मिला लिया होता तो वे कभी जेल नहीं जाते. हेमंत बाबू को फंसाने का काम किया गया है. झारखंड में आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन वापस दिलाने का काम केंद्रीय एजेंसी को करना चाहिए.ये बातें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शनिवार को सरायकेला स्थित टाउन हॉल के उद्घाटन के दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहीं.
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा: चंपई सोरेन
चंपई सोरेन ने कहा कि अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर झारखंड के नौ लाख परिवारों को अबुआ आवास दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पांच हजार से अधिक प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया था.जिन स्कूलों में मजदूर, किसान और पिछड़े वर्ग के बच्चे पढ़ने जाते थे। लेकिन हेमंत सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता दी. उनकी सोच है कि युवा पीढ़ी शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा और फिर झारखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि सरायकेला वासियों को जल्द ही 100 बेड का अस्पताल मिलेगा.
चंपई सोरेन ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान
चंपई सोरेन ने कहा कि नदी का पानी पाइपलाइन के जरिये किसानों के खेतों तक पहुंचाया जायेगा. ताकि किसान 12 महीने खेती कर सके. वर्ष 2027 तक सभी को पक्का मकान मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी गांवों में 15,000 किलोमीटर पक्की सड़कें बनायी जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को अच्छी सड़कें मिल सकें.खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि साढ़े आठ एकड़ जमीन मामले में ईडी की मदद से हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया गया है. खरसावां गोंदपुर मैदान में 20 से 26 एकड़ जमीन का मालिक कौन है? जहां हेलीपैड बनाया गया है. खरसावां रंगामाटी रोड पर पेट्रोल पंप के पास तीन मंजिला मकान के सामने की 11 एकड़ जमीन का मालिक कौन है? क्या ईडी इन जमीनों की जांच नहीं कर सकती?
ये भी पढ़े - पीएम मोदी बिहार को दे रहे हैं करोड़ों की सौगात, 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
इससे पहले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, विधायक सविता महतो, विधायक दशरथ गागराई, नगर विकास सचिव अरवा राजकमल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से कुल 220 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसकी प्राक्कलित राशि 334 करोड़ 12 लाख 36 हजार रुपये है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद