आज दिल्ली और आसपास के लोगो को मिलेगी राहत,12 दिन पहले बंद किए गए बॉर्डर खोलने का काम शुरू
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / काजल कुमारी
नई दिल्ली:- किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद 12 दिन पहले बंद किए गए बॉर्डर खोलने का काम शुरू कर दिया गया है. शनिवार से ही सीमाओं पर ढिलाई बरती जाने लगी है. टिकरी बॉर्डर को खोलना शुरू कर दिया गया है. वहीं, सिंघु बॉर्डर के दोनों तरफ सेवाएं खोलने का काम भी शुरू कर दिया गया है.रविवार को ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर दोनों तरफ की सेवाएं खोलने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा, जिससे सोमवार से बॉर्डर से आवाजाही सामान्य होने की उम्मीद है. बॉर्डर पर ज्यादातर लेन खुलने से वाहन चालकों को अब ज्यादा ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि बॉर्डर पर सुरक्षा तैयारियां पहले की तरह ही रहेंगी, वहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़े - पीएम मोदी बिहार को दे रहे हैं करोड़ों की सौगात, 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
किसानों का आंदोलन 29 फरवरी तक स्थगित
चूंकि किसानों का दिल्ली मार्च 29 फरवरी तक स्थगित हो गया था, इसलिए टिकरी बॉर्डर खोलने का काम शनिवार को शुरू किया गया. ट्रकों को सीमा से हटा दिया गया है. कंटेनरों को रास्ते से हटाकर किनारे रख दिया गया है.
ये भी पढ़े - पीएम मोदी आज पांच नए एम्स सुदर्शन सेतु ब्रिज राष्ट्र को करेंगे समर्पित
मुख्य सड़कें खोली जाएंगी
जर्सी बैरियर और लोहे के बैरिकेड को भी हटा दिया गया है और जर्सी बैरियर के बीच जमा कंक्रीट को अर्थ मूवर मशीन से काटकर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. रविवार तक मुख्य मार्ग खोल दिया जाएगा। इसके अलावा टिकरी बॉर्डर पर मेट्रो के खंभों पर लगे अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी हटाए जाने शुरू हो गए हैं. यहां सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी कम कर दी गई है.
सिंघु बॉर्डर की सड़कें भी खोली जा रही हैं
सिंघु बॉर्डर पर दो लेन खोलने और सर्वाइल लेन को पूरी तरह से खाली कराने की प्रक्रिया शुरू होने से आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग खुश नजर आए. अब दिल्ली और हरियाणा के लोग सिंघु बॉर्डर से आसानी से आ-जा सकेंगे. सिंघु बॉर्डर 12 दिनों के लिए पूरी तरह से सील होने के कारण शनिवार दोपहर से दिल्ली से हरियाणा जाने वाली सर्विस लेन को खोलने का काम शुरू होने पर पैदल चलने वालों को बड़ी राहत मिली।
ये भी पढ़े - सीतामढ़ी मेयर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया
आज खुल जाएंगी दोनों सर्विस लेन
बताया जा रहा है कि हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश के लिए दूसरी सर्विस लेन खोलने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा. रविवार तक दोनों तरफ की सर्विस लेन खोल दी जाएंगी। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि कई फैक्ट्रियों में कच्चे माल की कमी होने लगी थी. जिससे काम प्रभावित हो रहा था। अब सीमा के दोनों ओर एक-एक लेन खुलने से उनमें उम्मीद जगी है कि जल्द ही कच्चा माल आने से काम सामान्य हो जायेगा. सीमा के आसपास के पेट्रोल पंप मालिकों में भी कुछ उम्मीद जगी है.
कुंडली की सीमा खुल जाएगी
कुंडली बॉर्डर खुलने से सोनीपत के पांच हजार से अधिक उद्योगों को राहत मिलेगी। साथ ही करीब सवा लाख लोगों के लिए दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा. केवल कुंडली बॉर्डर पर सर्विस लाइन खोली गई है और फ्लाईओवर फिलहाल पूरी तरह से बंद रहेगा। इस लेन से ट्रक भी गुजर सकेंगे।
शनिवार शाम चार बजे बुलडोजर और पोकलेन की मदद से हरियाणा की तरफ बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू किया गया. एनएच 44 से प्रतिदिन 1.35 लाख वाहन गुजरते हैं, जिन्हें बॉर्डर बंद होने के कारण केएमपी व अन्य संपर्क मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा था. शनिवार देर रात तक औचंदी बॉर्डर की बैरिकेडिंग नहीं हटाई जा सकी थी, जबकि लामपुर और दहिसरा बॉर्डर पहले ही खोले जा चुके थे. कुंडली इंडस्ट्री एसोसिएशन के महासचिव धीरज चौधरी ने कहा कि 12 दिन तक सड़क बंद रहने से उद्यमियों को भारी नुकसान हुआ है। कच्चे माल की अनुपलब्धता के कारण 500 से अधिक कारखाने बंद हो गए। हम कई दिनों से बॉर्डर खोलने की मांग कर रहे थे.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद