जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर, हादसे में 6 मजदूरों की मौत
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / मनोज चौहान
जौनपुर:- प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई. हादसे में ट्रॉली में सवार छह मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 2 घायल हो गए. हादसे के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान बना रहे करीब 8 मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे.
ये भी पढ़े - बिहार में बदले जमीन बेचने के नियम, जमाबंदी का ये सबूत देने पर ही होगी रजिस्ट्री
प्रयागराज की ओर से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा। शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद