अति पिछड़ा वर्ग 28 फरवरी को बिहार विधानसभा का घेराव करेगा.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढी:- अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा, सीतामढ़ी के तत्वाधान में 28 फरवरी को बिहार विधानसभा के घेराव को सफल बनाने के मुद्दे पर बैठक जिला संयोजक राजेंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में अंबेडकर विवाह भवन मधुबन में संपन्न हुआ। संचालन जिला महासचिव संजय मंडल ने किया।
ये भी पढ़े - बिहटा में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, युवक की की हालत गंभीर
बैठक मे बताया गया कि मोर्चा के संयोजक डॉ प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में मूल अति पिछड़ा वर्ग के लूटते अधिकार को बचाने के लिए पांच सूत्री मांगे तेली, तंमोली एवं दांगी को मूल अति पिछड़ा की सूची से हटाकर अलग सूची बनाने, केंद्रीय स्तर पर ओबीसी का वर्गीकरण कर रोहिणी आयोग के अनुशंसा को लागू करने, एससी एसटी की तरह अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाने, पंचायत एवं निकायों में अति पिछड़ा को 33 % आरक्षण लागू करने, पहाड़ पुरुष दशरथ मांझी, एवं अब्दुल कयूम अंसारी को भारत रत्न देने के मुद्दे पर 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक पदयात्रा किया गया। जिससे घबराकर चाचा और भतीजा की संयुक्त सरकार द्वारा कर्पूरी के मूल अति पिछड़ों की आवाज उठाने वाले प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी की विधान परिषद की सदस्यता समाप्त कर दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से सदस्यता समाप्त करने की साजिश पर निंदा प्रस्ताव पास किया गया तथा बेलसंड के परराही में अति पिछड़ा वर्ग की महिला सरपंच को दबंगों द्वारा गोली मारकर हत्या करने वाले को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गई।।बैठक मे सर्वसम्मति से उपरोक्त मांगों के लिए 28 फरवरी को गांधी मैदान पटना से बिहार विधानसभा के घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी प्रखंड से बस एवं ट्रेन से जननायक के मूल अति पिछड़ा के सभी नौजवानों छात्रों एवं शुभचिंतकों से अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा घेराव को सफल बनाने की अपील की गई।
ये भी पढ़े- सीतामढी जिले के सुरसंड में महिला की गोली मारकर हत्या
बैठक में हजरत अली अंसारी, सुरेंद्र पंडित, रामबाबू शर्मा, रामलाल महतो, इंद्रदेव सहनी ,भरत भंडारी ,राहुल कुमार मंडल, सादिक शाह, रामधारी दिनकर ,असलम अंसारी, गगन देव चंद्रवंशी, गुड्डू कुमार निराला, राम बेचन साह ,रामजी मंडल, बबलू मंडल ,हसरत अली, सिकंदर महतो ,गौरी शंकर मंडल, नंदकिशोर गुप्ता, वीरेंद्र मंडल, शशि भूषण पाल , शैलेंद्र महतो,, फेकन साह ,शैलेंद्र महतो, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद