मंगलवार को तेजस्वी यादव सीतामढी में जनसभा को संबोधित करेंगे
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढी:- बिहार के युवा वर्ग के चहेते नेता तेजस्वी यादव डुमरा में जन् विश्वास यात्रा दिनांक 20/02/24 दिन मंगलवार समय 11:00 बजे दिन से जनसभा को संबोधित करेंगे । इसकी तैयारी महागठबंधन के घटक दलों द्वारा की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में 17 महीने की सफल सरकार चलाने के बाद एक बार फिर से विपक्ष की भूमिका में खड़े तेजस्वी यादव जनता की अदालत में आकर उनका विश्वास अर्जित करेंगे ।इस दौरान अपनी सरकार के किए गए सभी कार्यों को जनता के बीच रखेंगे।
पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने कहा कि बिहार की जनता यह समझ और देख रही है कि तेजस्वी यादव ने रोजगार सहित जनता से सरोकार रखने वाले सभी मुद्दों को लेकर काफी कम समय में बड़ी लकीर खींच दिया है। यह चुनाव 17 साल बनाम 17 महीने होगा ।जनता के विश्वास घात कर दरवाजे से सत्ता सुख भोगने वाले और ई0 डी0,सी0 बी0 आई0 के डर से बिहार एवं देश की जनता को ठगने वाले को जनता सबक सिखाएगी।
बाल संरक्षण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
तेजस्वी यादव जी के जन् विश्वास यात्रा कार्यक्रम की तैयारी हेतु जिला अध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला के नेताओं को प्रखंड प्रभारी बनाकर विस्तृत तैयारी की जिम्मेदारी बांटी गई है ताकि पूरा डुमरा हवाई मैदान को जन सैलाव से भर दिया जाए।
इस मौके पर बाजपट्टी विधायक श्री मुकेश कुमार यादव, बेलसंड विधायक श्री संजय गुप्ता, पूर्व विधायक सैयद अब्दुल दोजाने, रितु जायसवाल, शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर, प्रदेश उपाध्यक्ष मो शफीक खा, प्रदेश महासचिव बृजमोहन मंडल, जिला युवा अध्यक्ष रोशन यादव जी ने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही ,किसान ,मजदूर और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ तेजस्वी यादव जी की यह सभा ऐतिहासिक होगा । सीतामढ़ी मां जानकी की जन्म भूमि है ,रावण का अहंकार का नाश, जैसे हुआ था वैसे ही मोदी,नीतीश के अहंकार भी चूर होगा।
बैठक का संचालन जिला प्रधान महासचिव मो जलालुद्दीन खा ने की और कहा के इस जन् विश्वास यात्रा कार्यक्रम को कामयाब करने के लिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, प्रधान महासचिव एवं प्रखंड अध्यक्षों का लगाया गया है और इन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के लोकप्रियता से घबरा कर ही नीतीश कुमार ने विश्वास घात और आर0एस0एस0 की गोदी में छुप कर बैठ गए हैं और सामाजिक विचारधाराओं को कुचलने का काम किया है, जिसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी।
इस बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार, उमर सैफुल्लाह, शिवचंद्र राम, रास नारायण यादव, सुधीर कुंवर, रामजनीश यादव, लालू प्रसाद यादव ,राज किशोर सिंह, सीमा गुप्ता, स्वती मिश्रा, गुलाम मुस्तफा, मनोज कुमार, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार, डॉ सुरेंद्र महतो, धर्मेंद्र कुमार, विभूति मिश्रा, कौशर अली, इसरार उल हक पप्पू ,अमजद अली, रामनाथ यादव ,मो अमीरुल, रविंद्र कुमार, राम विनोद प्रसाद ,खुश नंदन सिंह ,जानकी महतो, प्रेम कुमार दास, सत्तो ठाकुर, संदीप पटेल ,शिवचंद्र महतो, पुनीत शाह, धनंजय राय ,हरि नारायण साह, रामेश्वर कुमार, श्याम बाबू राय, अहिराज शैलेंद्र भूषण, श्रीनाथ राय, जय नारायण राय ,मेराज अली ,अनिल कुमार महतो, खुर्शीद आलम ,असलम आजाद, मो नसीब, कृष्ण मोहन यादव, सौरभ कुमार ,कृष्ण चंदन महतो ,जय कुमार यादव ,अजहरूल कमर हैदरी, मो आमिर, मो हसनैन, मेराज अंसारी, मो इश्तियाक, सिकंदर राय ,विकास कुमार ,जाकिर हुसैन, मो बबलू ,राजेश रंजन, रामाशंकर राय, आदि मौजूद थे
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद