3 मार्च को पटना जन विश्वास रैली में सीतामढी से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढी:- आगामी 3 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित किए जाने वाले जन विश्वास रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों एवं प्रदेश पदाधिकारी की संयुक्त बैठक जिला राजद कार्यालय सीतामढ़ी में मो जलालुद्दीन खा जिला प्रधान महासचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
ये भी पढ़े - प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ही चीन का असली विकल्प है, दुनिया भारत में निवेश करना चाह रही है।
आयोजित बैठक में जिला के सभी 17 प्रखंड सहित नगर पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र से लाखों कार्यकर्ताओं की भागीदारी जन विश्वास रैली में सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से बैठक में उपस्थित महागठबंधन के नेताओं ने चर्चा की। जिसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि सीतामढ़ी जिला से सर्वाधिक 50000 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी।
ये भी पढ़े - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज माता सीता की जन्मस्थली सीतामढी आयेंगे.
साथ ही प्रखंड में रैली सफल तैयारी को लेकर प्रखंडों में जिला के वरीय महागठबंधन के नेताओं को प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महा गठबंधन के घटक दलों में मो शफीक खा प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल, जयप्रकाश राय जिला सचिव सी पी आइ, कमलेश कुमार सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस, नियाज अहमद सिद्दीकी जिला सचिव माले, विश्वनाथ बुन्देल सीपीआई, देवेंद्र प्रसाद यादव सीपीएम ,रामबाबू सिंह,केदार शर्मा, राम जीवन महतो सीपीएम, सुरेश बैठा, अंजारउल हक तोहिद कांग्रेस, विपिन झा आदि भाग लिए।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद