बिहटा में नकली डीजल-पेट्रोल फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग हिरासत में।
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास अवैध रूप से चल रहे तेल कटिंग और कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया गया है जहां पटना डीएम के आदेश पर दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने छापेमारी करते हुए मौके से दो लोग पकड़ा है साथ ही कई तेल टैंकर ट्रक के अलावा 2 मिनी पिकअप तेल टैंकर सहित तेल बनाने वाले कई उपकरण को बरामद किया है। दरअसल इन दिनों बिहटा इलाके में अवैध रूप से तेल का कटिंग का कारोबार बढ़ गया है जिसकी सूचना लगातार मिली रही थी जिसके बाद दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह,अंचला अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, स्थानीय बिहटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बिशनपुरा गांव के पास छापेमारी की जहां प्रशासन ने दो लोगों हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। इधर छापेमारी के बाद पटना जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन नीति में भंडारण स्थल और परिसर को सील करने में जुट गई है।
ये भी पढ़े - प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में इन दो जगहों का दौरा करेंगे, 34,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे
इधर पूरे मामले पर दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार पटना डीएम को सूचना मिल रही थी कि बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा मौजा में अवैध रूप से तेल का कालाबाजारी और भंडारण किया जा रहा है सूचना के आधार पर टीम गठित करें छापेमारी किया गया जहा मौके से दो लोगों को पकड़ा गया है साथ ही कई तेल टैंकर वहां के अलावा तेल भंडारण करने वाले उपकरण साथ ही कई हजार लीटर केरोसिन तेल और अन्य रासायनिक तेल बरामद किए गए हैं फिलहाल पुलिस प्राथमिक की दर्ज करने में जुड़ गई है और और अनुसंधान किया जा रहा है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद