बिहटा में एंबुलेंस से हो रही थी शराब की सप्लाई, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा में पुलिस ने बिहार मध निषेध इकाई की सूचना पर सरकारी एंबुलेंस में लदी अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक एंबुलेंस चालक शामिल है गिरफ्तार लोगों की पहचान वैशाली जिला निवासी रोशन कुमार और वरुण कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि भोजपुरी की ओर से एंबुलेंस से शराब की खेप पटना की ओर जाने वाली है जिसके बाद पटना भोजपुर बिहटा मुख्य मार्ग में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया इसी दौरान बिहटा चौक के पास पुलिस ने एक एंबुलेंस को देखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किया जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को पकड़ा और थाना लाइ।
ये भी पढ़े - बिहटा में नकली डीजल-पेट्रोल फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग हिरासत में।
जहा पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए जब एंबुलेंस के पीछे स्टेचर रखने वाली जगह के नीचे तहखाना बनाकर सभी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतल छुपाई हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस के चालक और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया फिलहाल दोनों युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
घटना को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर से पटना की ओर एक एंबुलेंस शराब से लदी जाने वाली है जिसके बाद पुलिस ने बिहटा आरा रोड में चेकिंग अभियान चलाई जहां एक एंबुलेंस को पकड़ा गया जिसे पकड़कर थाना लाया गया और जांच के क्रम में एंबुलेंस के पीछे तहखाना बनाकर शराब की बोतल रखी हुई थी।साथ ही जब्त कुल 78.45 लीटर शराब है और विभिन्न ब्रांड के ब्रांडेड शराब की बोतल है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद