मनेर में गंगा किनारे नाव से लायी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
मनेर:- एक तरफ देश लोकसभा चुनाव हो रहा है तो दूसरी ओर पुरे देश में आचार संहिता लागू है पटना जिला का लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है और ऐसे में बिहार में शराबबंदी कानून लागू है चुनाव और शराबबंदी कानून को देखते हुए पटना पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते दिख रही है .
ये भी खबर पढ़े-मनेर में बेखौफ अपराधियों ने चाचा-भतीजा को गोलियों से भूना।
राजधानी पटना से सटे मनेर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के शेरपुर चोरवा मन्दिर समीप गंगा किनारे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है। हालांकि मौके से शराब तस्कर फरार बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़े-दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से दिया इस्तीफा
इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मनेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गंगा किनारे शराब की बड़ी खेप आई हुई है। इसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने मौके पर पहुंची जहां मौके से 907 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही मौके से एक कार और एक स्कूटी को जब्त किया गया है। फिलहाल शराब तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी पुलिस की टीम लगी हुई है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद